ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा, नहीं दिया सवालों का जवाब तो लोगों ने किया विरोध

author img

By

Published : May 3, 2023, 2:16 PM IST

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा ने जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने बिना मीडिया से बात किए वहां से निकल गई. इस पर लोगों में नाराजगी दिखी. उनका कहना था कि वह एक महिला होकर हमारी पहलवान बेटियों के खिलाफ बयान दिया था.

delhi news
जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा

जंतर-मंतर पहुंची पीटी उषा

नई दिल्लीः भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से मुलाकात की. बता दें कि पहलवानों ने 23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. ये पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात करने के लिए पहुंची. पीटी उषा ने करीब 40 से 45 मिनट तक पहलवानों से बातचीत की. हालांकि पीटी उषा बातचीत करने के बाद बिना मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए निकल गई. कई बार मीडियाकर्मियों ने उनसे बातचीत को लेकर सवाल किए और कहा कि क्या बातचीत हुई है? लेकिन उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया और इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई नजर आईं. वहीं जंतर-मंतर पर मौजूद लोगों ने पीटी उषा के विरोध में नारेबाजी की और पहलवानों के समर्थन में कहा कि खुद महिला होकर किस तरह से उन्होंने हमारी बेटियों के लिए एक बयान दिया था. इनको शर्म नहीं आती और पीटी उषा का यहां पर काफी विरोध भी देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंः Same Sex Marriage : केंद्र ने SC से कहा- समलैंगिक जोड़ों के जरूरी प्रशासनिक कदमों का पता लगाने के लिए सरकार बनायेगी समिति

बता दें कि उड़न परी पीटी उषा से लोग इस बात से भी नाराज दिखे, क्योंकि पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 11वां दिन है. इससे पहले उन्होंने एक बयान भी दिया था, जिसको लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ जो लोग मौजूद थे, उन्होंने विरोध किया है. इतना ही नहीं एक बुजुर्ग तो पीटी उषा की गाड़ी के आगे ही खड़े हो गए और कहा कि किस तरह से हमारी बेटियों को बदनाम किया जा रहा है और पीटी उषा खुद एक महिला होकर उन्होंने एक शब्द तक नहीं कहा. बता दें कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को कई मेडल दिला चुके पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किए.

ये भी पढे़ंः SEBI Probe Adani: अडाणी की बढ़ी मुसीबत, सेबी करेगी पिछले 10 साल के बैंक खातों की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.