ETV Bharat / bharat

Same Sex Marriage : केंद्र ने SC से कहा- समलैंगिक जोड़ों के जरूरी प्रशासनिक कदमों का पता लगाने के लिए सरकार बनायेगी समिति

author img

By

Published : May 3, 2023, 12:41 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. बुधवार को भी मामले में सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि सरकार कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन करेगी. जो मलैंगिक जोड़ों की कुछ चिंताओं को दूर करने के लिए प्रशासनिक कदम उठाएगी.

Same Sex Marriage
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति समलैंगिक जोड़ों की कुछ चिंताओं को दूर करने के लिए प्रशासनिक कदम उठाएगी. हालांकि यह समिति उनकी शादी को वैध बनाने के मुद्दे पर विचार नहीं करेगी. केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में यह कहा. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ समान-लिंग विवाह को कानूनी मान्यता देने की याचिका पर सुनवाई कर रही है.

इस पीठ में न्यायमूर्ति एस के कौल, एस आर भट, हेमा कोहली और पी एस नरसिम्हा भी शामिल हैं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक है. उन्होंने पीठ के सामने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि इसके लिए एक से अधिक मंत्रालयों के बीच समन्वय की आवश्यकता होगी. मामले में सुनवाई के सातवें दिन मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ता अपने सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता सरकार को सुझाव दें कि इस संबंध में क्या प्रशासनिक कदम उठाए जा सकते हैं.

27 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करते हुए, शीर्ष अदालत ने केंद्र से पूछा था कि क्या समलैंगिक जोड़ों को, बिना कानूनी रूप से मान्य शादी के सामाजिक कल्याण लाभ दिया जा सकता है. अदालत ने केंद्र से यह सवाल यह समझने के बाद किया था कि केंद्र सरकार सेम सेक्स रिलेशनशिप को वैध मानती है. जिसके तहत सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह सेम सेक्स रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को होने वाली सामाजिक परेशानी को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाये. कोर्ट ने अपनी समीक्षा में कहा था कि समाजिक सुरक्षा इस तरह के रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों का मौलिक अधिकार और सरकार का 'संबंधित कर्तव्य' है.

पढ़ें : Kangana Ranaut : बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत ने किया Same Sex Marriage का सपोर्ट, बोलीं- प्यार में जेंडर मायने नहीं रखता

पढ़ें : Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में बहस, SC ने कहा-सरकार समलैंगिक जोड़ों की बाधाएं दूर करने को क्या कर रही?

पढ़ें : Same Sex Marriage : न्यायालय समलैंगिक विवाह से जुड़ी याचिकाओं में उठाये गये प्रश्न संसद के लिए छोड़ने पर विचार करे : केंद्र

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.