ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: साहिबगंज में तनाव! भगवान की मूर्ति तोड़ने की घटना पर लोगों में आक्रोश, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 4:48 PM IST

झारखंड के साहिबगंज में तनाव की स्थिति बनी हुई है, नगर थाना क्षेत्र में भगवान की मूर्ति तोड़ने की घटना पर लोगों में आक्रोश है. बजरंग दल के साथ साथ आम लोग इस घटना के विरोध में सड़क पर बैठ गए हैं. वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

protest-over-incident-of-breaking-idol-of-god-in-temple-in-sahibganj
डिजाइन इमेज

देखें वीडियो

साहिबगंज: जिला में पिछले दो दिनों में इलाके की शांति भंग करने की कोशिश हुई है. रविवार रात नगर थाना क्षेत्र में बजरंगबली की प्रतिमा खंडित कर दी गयी. इससे पहले शनिवार को चैती दुर्गा पूजा के विसर्जन में रोड़ेबाजी की घटना हुई थी. भगवान की मूर्ति तोड़ने की घटना के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. यह व्यवस्था मंगलवार सुबह 9:00 बजे तक लागू रहेगी. जिस इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी उस इलाके में जेसीबी का इस्तेमाल कर दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है. शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए शांति समिति की बैठक की गई.

इसे भी पढ़ें- Violence in Sahibganj: साहिबगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, सदर एसडीपीओ समेत कई लोग घायल

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक के पास बीती रात को असामाजिक तत्वों द्धारा बजरंगबली की प्रतिमा खंडित कर दी गयी. सोमवार सुबह ये खबर जंगल में आग की तरह फैला गयी. इसकी जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और दर्जनों की संख्या में लोग धरना पर बैठकर ‌दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. इधर इलाके में माहौल बिगड़ता देख जिला के सभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है. हिंदू संगठन की मांग है कि शनिवार को हुई पत्थरबाजी का मामला शांत नहीं हुआ है कि दूसरी तरफ माहौल को फिर से खराब करने की कोशिश की गई है. इधर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है.

जिला मुख्यालय में रविवार और शनिवार रात की हुई घटनाओं के बाद दो समुदायों के बीच तनाव के साथ साथ आपसी सौहार्द बिगड़ गया. शनिवार को मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान नगर थाना अंतर्गत कुलीपाड़ा स्थित कृष्णानगर में पत्थरबाजी की गयी थी. जिसमें सदर एसडीपीओ समेत कई जवान और श्रद्धालु घायल हुए थे. वहीं इस घटना के बाद रविवार को ही ग्रीन होटल से लेकर कुलीपाड़ा के शनि महाराज मंदिर तक 144 धारा लगा कर भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है.

शनिवार की घटना में 35 उपद्रवी चिन्हित, 200 अज्ञात पर प्राथमिकीः शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में पत्थरबाजी मामले में दंडाधिकारी के बयान पर उपद्रवियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. नगर थाना के कुलीपाड़ा मोहल्ले में शनिवार की देर शाम प्रतिमा जुलूस पर पथराव करने के बाद दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प के मामले को लेकर रविवार की संध्या थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. उपद्रव की प्राथमिकी कुलीपाड़ा और बरतला मोहल्ले में विसर्जन जुलूस के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह गंगा पंप नहर के कनीय अभियंता संजीव कुमार साह के बयान पर की गई है. नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में सुसंगत अट्ठारह धाराओं के तहत की गई है.

द्विपक्षीय की गई कार्रवाई में 35 नामजद और अज्ञात 200 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार को केस सौंपा गया है. मामले को लेकर कहा गया है कि चैती दुर्गा रसूलपुर दहला का मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. नगर थाना क्षेत्र में जुलूस भ्रमण करते हुए शनिवार शाम कृष्ण नगर मोहल्ले से होते हुए बरतला की ओर बढ़ रहा था. लेकिन अचानक कुलीपाड़ा रोड के आसपास के घरों से जुलूस एवं पुलिस बलों पर पत्थर के टुकड़े से प्रहार करते हुए उत्तेजक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाने लगे, फायरिंग भी की गयी.

इस रोड़ेबाजी में पुलिसकर्मियों के अलावा नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घायल हुए. इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से पत्थरबाजों को काबू किया गया. इस घटना में कई दुकानों पर पथराव और तोड़फोड़ करने से संपत्ति को नुकसान हुआ, इसी क्रम में वहां पर लगी एक स्कूटी को आग लगाकर जला दिया. इस घटना में संलिप्त उपद्रवियों की पहचान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा द्वारा लिया गया फुटेज को देखने, आसपास के लोगों को पुलिस द्वारा बताए गए उपद्रवियों की पहचान के आधार पर किया गया है.

कौन-कौन हैं नामजदः इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में इम्तियाज अंसारी, शमीम अंसारी, नवाजिस अंसारी, वसीम अंसारी, गोलू अंसारी, भोलू अंसारी, रिंकू अंसारी, रज्जन अंसारी, जमा कुरैशी, मोहम्मद बिट्टू, मोहम्मद सनी, मोहम्मद अनवारूल, कल्लू अंसारी, सागर, सोनू, चांद कुरैशी, टार्जन, मिथुन अंसारी, बॉबी कुरेशी, हुसैन अंसारी, लड्डन अंसारी, सऊद मियां और उसका बेटा, बिट्टू कुमार, अशोक सिन्हा, साकेत सुमन, कन्हाई राम, सरुण पासवान, मुकुल हरि, कुंदन राम, करण पासवान, विशाल हरि, समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दास, उपाध्यक्ष विक्रम दास, कोषाध्यक्ष बंटी कुमार, समिति के सचिव सुनील पासवान, उप सचिव विजय पासवान, अखाड़ा प्रभारी सुनील शाह सहित 200 अज्ञात आरोपी बनाया गया है. साहिबगंज एसपी ने मामले की मॉनिटरिंग करने के लिए एक टीम गठित की है, वहीं बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव जांच टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 3, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.