ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रियंका करेंगी 'राजीव क्रांति' अभियान की शुरुआत

author img

By

Published : May 20, 2022, 2:06 PM IST

Updated : May 20, 2022, 3:32 PM IST

21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि है. कांग्रेस इस दिन 'राजीव क्रांति' अभियान (Rajiv Kranti drive) शुरू करेगी. इसका मकसद युवाओं को पार्टी से जोड़ना है. अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि , Rajiv Gandhi death anniversary 2022
राजीव गांधी की पुण्यतिथि , Rajiv Gandhi death anniversary 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपना 'राजीव क्रांति' अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं. इस अभियान का उद्देश्य युवाओं से जुड़ना है. एआईसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया है. प्रियंकाजी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. कुछ अन्य नेता भी भाषण देंगे.' राहुल गांधी शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में '75 पर भारत' (India at 75) पर व्याख्यान देने के लिए विदेश गए हैं.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि अक्टूबर से शुरू होने वाली प्रस्तावित 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ यूथ कनेक्ट पहल को जोड़ा जाएगा. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा, 'राजीवजी ने दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की, 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया.' उन्होंने कहा, 'हमारी नई पहल भारत के युवाओं को जोड़ेगी.'

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक महिला आत्मघाती हमलावर के हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन को 31 साल बाद रिहा कर दिया था. कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'दुखद दिन' था, जबकि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश का स्वागत किया था.

सूत्रों ने कहा कि राजीव क्रांति कार्यक्रम जहां दिल्ली में मनाया जाएगा, वहीं राज्यों में नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. तालकटोरा स्टेडियम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. तदनुसार, इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर, पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी और एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. यूथ कांग्रेस भी केंद्र सरकार से नौकरियों की मांग को लेकर अगस्त में देशभर में यात्राएं शुरू करने की योजना बना रही है. यह अभियान 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने के भाजपा के वादे को उजागर करेगा.

श्रीनिवास ने कहा, 'बेरोजगारी की दर आज देश में सबसे ज्यादा 45 फीसदी है, इस बारे में हम युवाओं को बताएंगे.' श्रीनिवास ने कहा कि नौकरियों की मांग का अभियान केंद्र सरकार की विफलताओं को भी उजागर करेगा. उन्होंने कहा कि यह युवाओं को जोड़ने के कांग्रेस के प्रयास के अनुरूप है. श्रीनिवास ने कहा, 'हमने युवाओं से बड़ी संख्या में तालकटोरा स्टेडियम पहुंचने का आग्रह किया है. हम चाहते हैं कि वे हमारी पार्टी में शामिल हों.'

पढ़ें- कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन रवाना, कई इवेंट्स में होंगे शामिल, आइडिया फॉर इंडिया पर करेंगे चर्चा

पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारे से गर्मजोशी से मिले तमिलनाडु के सीएम, कांग्रेस असहज

Last Updated : May 20, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.