ETV Bharat / bharat

Rahul Disqualification : प्रियंका गांधी का सीधा हमला, कहा- 'पीएम मोदी कायर हैं'

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 10:05 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. राजघाट पर प्रदर्शन में भाग लेते हुए प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी कायर हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुझ पर भी केस कीजिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें वीडियो

नई दिल्ली : नई दिल्ली में राजघाट पर राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला किया. रविवार को राजघाट पर अपने भाषण के दौरान अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अंतिम यात्रा को याद किया. उन्होंने कहा कि मुझे याद है साल 1991 में मेरे पिता की शव यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकली. मैं अपनी मां और भाई के साथ एक गाड़ी में थी. सामने फूलों से लदा हुआ भारतीय सेना का ट्रक चल रहा था. जिसमें मेरे पिताजी का शव था.

उन्होंने याद करते हुए कहा कि काफिला थोड़ी दूर चला तो राहुल कहने लगे कि मुझे उतरना है. मेरी मां ने मना किया. क्योंकि उस समय सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था. लेकिन राहुल जिद करने लगे. तब मैंने मां से कहा कि जाने दो. उन्होंने कहा कि राहुल गाड़ी से उतरा और सेना के पीछे चलने लगा. उन्होंने कहा कि कड़ी धूप में अपने पिता के जनाजे के पीछे पैदल राहुल चलते-चलते यहां पहुंचा. इस जगह से कुछ 500 गज दूर मेरे शहीद पिता का अंतिम संस्कार मेरे भाई ने किया.

  • #WATCH | The person who filed complaint against Rahul Gandhi in Surat, went to Court & asked to put a stay on his case for 1 yr but after Rahul Gandhi gave speech in Parliament on Adani, he reopened the case. Within 1 month, hearing was done & Rahul was convicted: Priyanka Gandhi pic.twitter.com/4fEjTKayKO

    — ANI (@ANI) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है, उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.

पढ़ें : Rahul Gandhi Disqualification: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर 'सत्याग्रह' की अनुमति देने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि आप परिवारवादी कहते हैं, तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए? उन्होंने कहा कि क्या मैं शर्म करूं कि मेरे परिवार ने इस देश की धरती को, इस देश के झंडे को अपने खून से सींचा है. उन्होंने कहा कि इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने खून से सींचा है. उन्होंने अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अडाणी में ऐसा क्या है कि आप सब लोग उसको बचाने में लगे हुए हैं.

  • #WATCH आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली pic.twitter.com/fUvZU1LLtq

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rahul on Twitter : राहुल गांधी ने बदला अपना प्रोफाइल, लिखा- DisQualified MP

उन्होंने कहा कि अडाणी की जांच क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दो सवाल पूछ लिये तो सरकार ने अपनी पूरी ताकत उसे चुप कराने में लगा दी है. प्रियंका गांधी ने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूरे देश भर में मीडिया की मदद से मेरे भाई को 'पप्पू' घोषित कर दिया. लेकिन जब वो आदमी यात्रा पर निकल पड़ा तो लोगों ने देखा कि ये तो पप्पू नहीं है. राहुल ने सवाल पूछना शुरू किया तो सबको परेशानी होने लगी. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है.

प्रियंका ने कहा कि पीएम सत्ता के पीछे छुपा हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता अहंकारी राजा को सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों, मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आज लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि आज आप सच्चाई बोलने की हिम्मत कीजिये. प्रियंका ने कहा कि अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं. ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?

Last Updated : Mar 26, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.