ETV Bharat / bharat

आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होने से ही समाज प्रगतिशील होता है: राष्ट्रपति कोविंद

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:53 AM IST

राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जिस समाज में बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में उनकी चाहत, क्षमता और संभावना के अनुसार आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं वो ही समाज प्रगतिशील होता है. मुझे ये देखकर विशेष प्रसन्नता हुई कि समारोह में प्रदान किए गए 42 पुरस्कारों में से 14 पुरस्कार बेटियों ने प्राप्त किए हैं.

राष्ट्रपति रामना​थ कोविंद ने दिया सम्मान
राष्ट्रपति रामना​थ कोविंद ने दिया सम्मान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामना​थ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और निसिथ प्रमाणिक ने भी हिस्सा लिया.

इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि जिस समाज में बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में उनकी चाहत, क्षमता और संभावना के अनुसार आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं वो ही समाज प्रगतिशील होता है. मुझे ये देखकर विशेष प्रसन्नता हुई कि समारोह में प्रदान किए गए 42 पुरस्कारों में से 14 पुरस्कार बेटियों ने प्राप्त किए हैं.

  • जिस समाज में बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में उनकी चाहत, क्षमता और संभावना के अनुसार आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं वो ही समाज प्रगतिशील होता है। मुझे ये देखकर विशेष प्रसन्नता हुई कि समारोह में प्रदान किए गए 42 पुरस्कारों में से 14 पुरस्कार बेटियों ने प्राप्त किए: राष्ट्रपति pic.twitter.com/YHSffbAtPL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से बदलाव लाने पर केंद्रित है और इसके लिए सरकार उन्हें अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त अवसर उपलब्ध करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.