ETV Bharat / bharat

एक बार फिर MP आएंगे मोदी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में होंगे शामिल, इंदौर में होगा आयोजन

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:21 PM IST

अगले साल जनवरी में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है (pravasi bhartiya sammelan in indore). जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावा महापौर ने सड़क मार्ग का भी मुआयना किया. बता दें पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को इस सम्मेलन में आने का खुद न्यौता दिया है (pm modi invites nri in bali).

pravasi bhartiya sammelan in indore
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जा रहा है (pravasi bhartiya sammelan 2022). 8 से 10 जनवरी 2023 तक तीन दिनों के आयोजन मेंं 90 देशों के करीब 2000 प्रवासी भारतीय शामिल हो सकते हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर में स्वागत सत्कार और सजावट को लेकर व्यापक तैयारियां जारी हैं. वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी आगमन होगा. इन्हीं सब कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के बापट चौराहा और ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया (indore mayor pushyamitra bhargava inspection). साथ ही इन स्थानों तक पहुंचने के लिए सड़क का भी जायजा लिया जहां से प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचेंगे. तैयारियां जोर-शोर से होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि खुद पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में प्रवासी भारतियों को इस सम्मेलन में आने का न्यौता जो दिया है.

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

पीएम मोदी भी होंगे प्रवासी सम्मेलन का हिस्सा: ये प्रवासी भारतीय इंदौर और इंदौर के आसपास के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा भी करेंगे. उसको लेकर भी प्रशासन के अधिकारी और महापौर ने आवश्यक निर्देश दिए हैं (preparations for pravasi bhartiya sammelan). प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. पहले दिन 8 जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा. अगले दिन 9 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन-2023 का शुभारंभ होगा (pravasi bhartiya sammelan in indore). 10 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन का समापन होगा. इसमें राष्ट्रपति की सहभागिता होगी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, और डिजिटल एक्जीविशन सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

pravasi bhartiya sammelan in indore
इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

ग्लोबल समिट 11-12 जनवरी को होगी: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 11-12 जनवरी 2023 को होगी (investor meet in indore). इसमें 9 सेक्टरों पर केन्द्रित 14 सेशन होंगे. जिसमें उद्योगपतियों से सीधा संवाद भी होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इसके लिए आमंत्रण भेजना शुरू कर दिए जाएं. समिट में 17 देशों को आमंत्रित किया गया है. एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह ने तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल होंगे.

बाली में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 'इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा'

बाली में जब पीएम मोदी ने की इंदौर की तारीफ: गौरतलब है कि इंडोनेशिया की राजधानी बाली में आयोजित जी-20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहां रहने वाले भारतीयों को पीएम मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों को इंदौर आने का न्योता भी दिया. उन्होंने इंदौर शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए सभी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आप सबको अगले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए निमंत्रण देता हूं. जनवरी में यह कार्यक्रम होने जा रहा है और इस बार ये आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा. पीएम ने इंदौर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर वो है जो पिछले 5-6 साल से हिंदुस्तान में स्वच्छ शहरों में प्रथम आ रहा है. पीएम ने कहा कि आप इंदौर के प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में जरूर जुड़िए. अपने निजी काम से भी आ रहे हैं तो तारीख उसके साथ एडजस्ट कीजिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.