ETV Bharat / bharat

देश में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रेकॉर्ड, शुक्रवार को कम पड़ गई 207 गीगावॉट बिजली

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 8:01 AM IST

demand of electricity all time high
demand of electrxicity all time high

एक और गर्मी अपना सितम बढ़ा रही है, दूसरी ओर थर्मल पावर स्टेशन कोयले की कमी से जूझ रहे हैं. मगर बिजली की डिमांड रोज नए-नए रेकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार को बिजली की मांग 207.111 गीगावॉट तक पहुंच गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे बिजली की मांग में और बढ़ोतरी होगी.

नई दिल्ली : कोयले की संकट के बीच भीषण गर्मी के कारण देश में बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार दोपहर 2:50 मिनट पर देश में बिजली की डिमांड 2,07,111 मेगावॉट यानी 207.111 गीगावॉट से ज्यादा रही. यह अपने आप में एक रेकॉर्ड है. यह जानकारी ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट के जरिये दी.

भीषण गर्मी के कारण देश में बिजली की डिमांड पीक पर पहुंच गई है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने बताया था कि बिजली की मांग पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 45 फीसदी बढ़ी है. इसके बाद से डिमांड और बढ़ती जा रही है. पिछले साल यानी 2021 में अप्रैल महीने के व्यस्त समय में बिजली की मांग 182.55 गीगावॉट तक पहुंची थी. मगर इस बार 28 अप्रैल को बिजली की डिमांड 204 गीगावॉट से ज्यादा रही. शुक्रवार को डिमांड ने नया रेकॉर्ड ही बना दिया. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 3 गीगावॉट अधिक मांग रही. मंत्रालय का अनुमान है की मई जून में यह मांग बढ़कर 215- 220 गीगावाट तक पहुंच सकती है.

बता दें कि इस समय देश के कई राज्यों में बिजली की बढ़ती मांग और कोयले की कमी के कारण कटौती हो रही है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है. यूपी के थर्मल स्टेशनों को बिजली सप्लाई करने के लिए केंद्र सरकार ने 657 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. सरकार ने यह कदम कोयले से लदी माल गाड़ियों को आसानी से रास्ता प्रदान करने के लिए उठाए हैं.

हालांकि इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई राज्यों की सरकारों ने केंद्र सरकार से कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. इसके अलावा केंद्र और राज्य के बीच इस मसले पर आरोपों का दौर जारी है. पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने गए राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कुछ दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय कोयला मंत्री से मुलाकात की थी. तब केंद्रीय मंत्री ने कोयले की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया था. उन्होंने दावा किया अभी भी पंजाब सहित 16 से अधिक राज्यों के पास सिर्फ एक-दो दिन का स्टॉक बचा है.

इसके जवाब में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि रूस से गैस की आपूर्ति बंद होने के कारण कोयले की सप्लाई पर दवाब बढ़ा है. उन्होंने दावा किया कि देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में 21 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है, जो अगले दस दिनों के लिए काफी है.

पढ़ें : भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति संकट से जूझ रहे देश के कई राज्य

Last Updated :Apr 30, 2022, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.