ETV Bharat / bharat

सीएम मनोहर लाल के निवास का घेराव करने पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:45 PM IST

हरियाणा में धान खरीद शुरू होने में हो रही देरी (Delay In Paddy Procurement) की वजह से किसानों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और किसान आमने सामने आए. स्थिति संभालने के लिए पुलिस को किसानों पर व़टर कैनन चलाना पड़ा.

सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल

करनाल: हरियाणा में एक अक्टूबर से धान खरीद नहीं होने पर गुस्सा किसानों की भीड़ करनाल स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास (Farmers Protest Cm Manohar Lal) स्थान पहुंच गई है. हालांकि पुलिस की तरफ से किसानों को रोकने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. बेकाबू हालात को देखते हुए पुलिस की तरफ से किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बावजूद किसान सीएम निवास का घेराव करने में कामयाब रहे.

सीएम मनोहर लाल के घर का घेराव करने पहुंची किसानों की भीड़, देखिए रिपोर्ट

किसान फिलहाल मुख्यमंत्री के निवास के ठीक बिल्कुल बाहर दरियां बिछाकर बैठ गए हैं. किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था भी हो चुकी है. किसान सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. किसान नेता जगदीप औलख ने बताया कि धान की खरीद ना होने को लेकर आज किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया गया है. धान की भरी ट्रालियों को भी यहीं पर खड़ी कर दी गई हैं. उनका कहना है कि सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है.

किसान नेता जगदीप औलख का कहना है कि पीएम कहते हैं कि किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है. इसलिए आज हम अपनी फसल को बेचने के लिए सीएम के निवास स्थान पर आए हैं. अगर इसके वावजूद सरकार ने खरीद को शुरू नहीं की तो संयुक्त किसान मोर्चा रणनीति तय करेगा.

ये भी पढ़ें - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध, पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

वहीं मजदूर किसान नेता राजिंद्र आर्य ने कहा कि सरकार जब तक धान खरीद का सर्कुलर जारी नहीं करती है तब तक हम यहां से नहीं उठेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान आंदोलन में सक्रिय हैं, केंद्र की सरकार उनसे बदला लेने के लिए हरियाणा के किसानों के खरीद का कोटा दूसरे राज्यों में दे रही है. उन्होंने कहा कि जैसे कोरोना का टीका भी पहले उन्ही राज्यों में लगाया गया जहां चुनाव थे. उन्होंने कहा कि प्राइवेट व कॉरपोरेट सेक्टर वाले सरकार से मिलीभगत करके किसानों की फसल को औने पौने दामों में लूट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.