ETV Bharat / bharat

PMGKAY के तहत जून में 66.11 करोड़ लोगों को मिला मुफ्त राशन

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 6:13 PM IST

PMGKAY
PMGKAY

कोरोना संकट में गरीबों, जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं-चावल) दिया जा रहा है. जून महीने में 66.11 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया.

नई दिल्ली : कोरोना संकट में गरीबों, जरूरतमंदों के सामने अन्न का संकट पैदा न हो इसके मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत अलग से मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं-चावल) प्रति माह प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा है.

मई 2021 - जून 2021 (PMGKAY 3) कुल दो महीने के लिए योजना थी, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए इसका विस्तार नवंबर 2021 तक कर दिया गया है. राशन कार्ड धारकों को ही मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.

मई-जून (PMGKAY 3) के तहत राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 79.39 एलएमटी खाद्यान्न आवंटित किया गया था, जिसमें 41.85 एलएमटी चावल व 37.54 एलएमटी गेहूं था. वहीं राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के Depots से 78.26 LMT खाद्यान्न का उठाव किया गया. जिसमें से मई में 37.54 LMT खाद्यान्न व जून में 33.05 LMT खाद्यान्न गरीबों, जरूरतमदों के बीच मुफ्त में वितरित किया गया. मई में 75.08 करोड़ जबकि जून में 66.11 करोड़ लोग लाभान्वित हुए. अबतक 70.5 एलएमटी खाद्यान्न का वितरण हो चुका है.

नवंबर तक के लिए खाद्यान्न आवंटित

वहीं जुलाई - नवंबर 2021 (PMGKAY 4) के लिए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 198.78 LMT खाद्यान्न आवंटित किया गया है. जिसमें चावल 107.58 LMT है जबकि गेहूं 91.20 LMT है.

PMGKAY 4 के तहत FCI/सेंट्रल पूल से 22 राज्यों ने खाद्यान्न का उठाव शुरू कर दिया है. 4.52 LMT चावल व 1.39 LMT गेहूं का उठाव राज्यों ने कर लिया है. PMGKAY 4 के तहत FCI ने 5.91 LMT खाद्यान्न का सप्लाई कर दिया है.
80 करोड़ राशन कार्डधारक

बता दें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ राशन कार्डधारक लाभार्थियों को राशन की दुकानों के जरिये चावल, गेहूं व मोटा अनाज 3 रुपये, 2 रुपये व 1 रुपये किलो बेचा जा रहा है. जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मौजूदा कोटे से अलग मुफ्त में पांच किलो खाद्यान्न (गेहूं - चावल) प्रति माह प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना संकट में PMGKAY योजना के तहत मई में 55 करोड़ लाभार्थियों को मिला राशन

Last Updated :Jul 9, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.