पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बिहार से गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 4:41 PM IST

PMC BANK FRAUD
पीएमसी बैंक घोटाला ()

पीएमसी बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी (PMC Scam main accused Daljit Singh Bal) को देश छोड़ कर भागने के दौरान बिहार में रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. 2019 में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में हुए 4355 करोड़ के घोटाले का दलजीत मुख्य आरोपी है. पढ़ें पूरी खबर

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) : भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर से पीएमसी (पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव) के 4355 करोड़ स्कैम (4355 Crore PMC Scam Accused Daljit Singh Bal) के मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल ( Daljit Singh Bal Arrested In Raxaul ) को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. दलजीत सिंह बल पीएमसी बैंक के डायरेक्टर थे और वह भारतीय सीमा पार कर नेपाल भागने की फिराक में थे.

पीएमसी बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल थे. इस बैंक स्कैम की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. मामले में कई लोगों के खिलाफ जांच चल रही है. जबकि इस मामले में दलजीत सिंह बल फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश की जा रही थी.

दलजीत सिंह बल बराबर जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार हो रहे थे. दलजीत सिंह बल भी नीरव मोदी एवं विजय माल्या की तरह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने के फिराक में थे.

ये भी पढ़ें- PMC बैंक घोटाला : सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाई कोर्ट में करें अपील

वह महाराष्ट्र से रक्सौल बॉर्डर तक बड़ी आसानी से पहुंच गया, लेकिन नेपाल में प्रवेश करने से 200 मीटर पहले ही इमीग्रेशन विभाग ने उसे हिरासत में ले लिया. इमिग्रेशन विभाग ने मुंबई के ईओयू को सूचना दे दी है. दलजीत सिंह बल को रक्सौल थाना में रखा गया है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नही बोलने से बच रहे हैं.

पढ़ें- PMC बैंक के टेकओवर के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंक का गठन करेगा रिजर्व बैंक

बता दें कि, इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो साल पहले पीएमसी घोटाले में बैंक के प्रमुख अधिकारियों, ऑडिटरों और एचडीआईएल के प्रमोटरों समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ये गिरफ्तारी की थी. 2019 में 4355 करोड़ का घोटाला हुआ था. ईओडब्ल्यू (इकनॉमिक्स ऑफेंस विंग) अब रक्सौल पहुंचेगी.

Last Updated :Feb 3, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.