ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने खोले दिल के राज, बताया क्यों भाया मध्यप्रदेश... फिर पीएम ने भाषण में एक बार भी नहीं लिया शिवराज का नाम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 2:27 PM IST

PM Modi in MP: आज मध्यप्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दिल के राज खोले और बताया कि आखिर क्यों उन्हें मध्यप्रदेश भाया. इसी के साथ फिलहाल ये भी चर्चा का बिषय है कि पीएम ने भाषण में एक बार भी शिवराज का नाम नहीं लिया.

PM Modi in MP
पीएम को क्यों भाया मध्यप्रदेश

PM Modi Visit Seoni: मध्य प्रदेश की सिवनी में चुनावी सभा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को आखिर बता दिया कि मध्य प्रदेश के मन में मोदी क्यों है और मोदी के मन में मध्य प्रदेश क्यों हैं. दरअसल आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के सिवनी पहुंचे थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने दिल के राज खोले. इस दौरान पीएम ने बताया कि आखिर उनके मन में एमपी क्यों है, हालांकि सिवनी पहुंचे पीएम का संबोधन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पीएम मोदी ने एक बार फिर पूरे भाषण के बाच एक भी बार सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया.

  • सिवनी में विशाल जनसमर्थन के लिए जनता का आभार। मध्य प्रदेश के विकास के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है। https://t.co/rDEc8tS2Xh

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गरीब का बेटा भूखा ना सोए इसलिए मोदी जागता रहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने एक गरीबी अपनी आंखों से देखा है और गरीबी के बीच में पले बड़े हैं, इसलिए उन्हें मालूम है कि गरीबी क्या होती है. उन्हें गरीबी समझने के लिए किताबों की जरूरत नहीं होती. कोरोना कल के समय में जब सारा देश संकट से जूझ रहा था तो पीएम ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की, देश में करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और मध्य प्रदेश में भी 5 करोड लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. इसी पीएम गरीब कल्याण योजना के कारण मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में मध्य प्रदेश है, अब उन्होंने तय किया है कि दिसंबर के बाद 5 साल तक और पीएम गरीब कल्याण योजना जारी रखी जाएगी.

मोदी का कांग्रेस पर हमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "साल 2014 के पहले घोटाले पर घोटाले हुआ करते थे और कांग्रेस के नेता उसमें शामिल हुआ करते थे, लेकिन हमारी पारदर्शी सरकार ने घोटाले पर लगाम लगाया और जो घोटाले का पैसा बचा उससे गरीबों के कल्याण में लगाया. यही अंतर है घोटाले करने वाली कांग्रेस की सरकार और भाजपा सरकार में."

मध्य प्रदेश में फिर से जीत की गारंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन उनका विद्यासागर जी महाराज के चरणों से शुरू हुआ है, इसके साथ ही जनता का आशीर्वाद उनकी ताकत है. उन्होंने तंज करते हो कहा कि चार लोगों की टोली मिलकर लोगों का विचार बताने का दावा करती है, लेकिन यहां आई भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश की जनता फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 30 सालों के बाद कोई प्रधानमंत्री सिवनी आया है, यह भी उनका सौभाग्य है कि उन्हें सिवनी की जनता के दर्शन करने का मौका मिला है.

Also Read:

पीएम ने शिवराज का नहीं लिया एक भी बार नाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "महाकौशल ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है, इस बार भी सिवनी में आई जनता ने बता दिया है कि महाकौशल में भाजपा की महाविजय तय है. जनता की उपस्थिति में गारंटी दी है कि मध्य प्रदेश में सुशासन और विकास की निरंतरता जनता चाहती है, उन्होंने कहा कि भाजपा है तो भरोसा है और भाजपा है तो विकास के साथ ही बेहतर भविष्य है." हालांकि मोदी ने पूरे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार भी नाम नहीं लिया.

जनता से मेरा प्रणाम कहना घर घर जाकर,सिवनी को भूले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के अंतिम दौर में कहा कि मैंने जो कहा है, उन बातों को आप सभी लोग अपने मोहल्ले और पड़ोस में जाकर लोगों से बताएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मोदी के लिए एक काम करें, जब वे यहां से जाएं तो अपने आस-पड़ोस और साथियों को मोदी का प्रणाम जरूर कहिए कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें प्रणाम कहा है. हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवनी की सभा की जगह लखनादौन में सभा करने आए हैं कहा, फिर बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए सिवनी कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.