ETV Bharat / bharat

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने शीर्ष सीईओ के साथ की बैठक, बाइडेन के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक में शामिल हुए

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 11:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और अध्यक्षों से मुलाकात की. इस बैठक में अमेरिका और भारत से कई शीर्ष सीईओ और अध्यक्ष पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज आखिरी दिन है. फिलहाल, वो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम में मौजूद हैं. इसमें भारत और अमेरिका के टॉप बिजनेस लीडर्स मौजूद हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि कुल 1200 भारतीय और अमेरिकी बिजनेस टायकून इस इवेंट में शामिल हुए. मीटिंग के दौरान बाइडेन ने कहा- भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग के मायने हर किसी के लिए अहम हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और अध्यक्षों से मुलाकात की. इस बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी, ज़ेरोधा और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ और कई अन्य उपस्थित थे.

  • #WATCH | Washington, DC | PM Narendra Modi met top CEOs and Chairmen from the US and India at the White House earlier today.

    Microsoft CEO Satya Nadella, Google CEO Sundar Pichai, NASA astronaut Sunita Williams, Mahindra Group Chairman Anand Mahindra, Reliance Industries… pic.twitter.com/QXC9Ji68nk

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन व्हाइट हाउस में कहा कि हमारा सहयोग न केवल हमारे अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है क्योंकि हमारी साझेदारी अगली सफलता या अगले सौदे से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हों. उन्होंने आगे कहा कि यह जलवायु परिवर्तन से निपटने, निपटने, ब्रह्मांड की खोज करने, लोगों को गरीबी से बाहर निकालने, महामारी को रोकने और हमारे नागरिकों को वास्तविक अवसर देने के बारे में है.

  • #WATCH | The coming together of talent and technology guarantees a brighter future, says PM Modi at the Hi-Tech Handshake event with top CEOs of the US and India at the White House. pic.twitter.com/auRA883duZ

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है. प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है. यह सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है लेकिन यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा. राष्ट्रपति बाइडेन की दृष्टि और ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है.

  • #WATCH | As I travel the world as Vice-President, I've seen the impact India's global impact. In South East Asia, India-made vaccines saved lives. In the African continent, India's long-standing partnerships support prosperity and security. Through the Indo-Pacific, India helps… pic.twitter.com/fYPHi0ZJgK

    — ANI (@ANI) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत करने के लिए धन्यवाद करता हूं और आप दोनों ने जो गर्मजोशी शब्द कहे उसके लिए भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 3 तीनों में मैंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया और कई विषयों में चर्चा की. सभी बैठकों में एक चीज समान थी सब एक मत थे कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता एवं सहयोग और गहरा होना चाहिए.

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत का प्रभाव पूरी दुनिया में है, और भारत के प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है. तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में भारत-अमेरिका साथ आ चुके हैं. भारत ने कोरोना का वैक्सीन बनाया, इससे पूरी दुनिया को फायदा हुआ. वैक्सीन बनाकर भारत ने अपने साथ-साथ कई देशों की मदद की. कमला हैरिस ने कहा कि भारत की कहानियों से मुझे प्रेरणा मिली है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Jun 23, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.