ETV Bharat / bharat

PM Modi at US Congress: सीनेटरों ने 79 बार तालियां बजाईं, 15 बार दिया स्टैडिंग ओवेशन

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:03 AM IST

अमेरिकी संसद में पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान भारत-अमेरिका के बीच की दोस्ती के महत्व पर भी प्रकाश डाला. पीएम मोदी के पूरे संबोधन के दौरान सीनेटरों ने 79 बार तालियां बजाईं और 15 बार स्टैडिंग ओवेशन भी दिया.

pm modi us state visit
pm modi us state visit

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को स्टेट डिनर की मेजबानी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद को संबोधित किया है. इस दौरन पीएम ने भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती के महत्व पर प्रकाश डाला.

pm modi us state visit
पीएम मोदी के इंतजार में सीनेटर

पीएम मोदी के संबोधन से संसद में मौजूद सीनेटर खासे प्रभावित नजर आए. पीएम मोदी के पूरे संबोधन के दौरान सीनेटरों ने 79 बार तालियां बजाईं और 15 बार स्टैडिंग ओवेशन भी दिया. संबोधन के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी सीनेटरों को ऑटोग्राफ भी दिया. अमेरिकी संसद में पहुंचने से पहले सीनेटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार करते नजर आए. जैसे ही पीएम मोदी ने संसद में प्रवेश किया, तो पूरा सीनेट तालियों की गड़गड़ाहट और 'मोदी-मोदी' के नारे से गूंज उठा.

pm modi us state visit
'मोदी-मोदी' के नारों से गूंज उठा अमेरिकी संसद

सीनेट में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सीनेटरों से हाथ मिलाया और हाथ हिलाकर कर सभी का अभिवादन किया. संबोधन से पहले तक सीनेटर पीएम मोदी का तालियां बजाकर स्वागत करते रहे. सबसे पहले पीएम मोदी ने 'नमस्कार' कहकर सभी का स्वागत किया. 'मोदी-मोदी' के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) में काफी तरक्की हुई है लेकिन साथ साथ ही एक अन्य एआई यानि भारत-अमेरिका के रिश्तों में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.

pm modi us state visit
पीएम ने सभी सीनेटरों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी का संबोधन खत्म होने के बाद पूरा सीनेट एक बार फिर 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा. इसके बाद पीएम ने सभी से हाथ मिलाया और सीनेटरों को ऑटोग्राफ भी दिए. काफी देर तक पीएम मोदी सीनेटरों से घिरे नजर आए. देखिए कुछ तस्वीरें...

pm modi us state visit
संबोधन के दौरान पीएम मोदी का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत.
pm modi us state visit
संबोधन के बाद पीएम ने ऑटोग्राफ भी दिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.