ETV Bharat / bharat

हिमाचल के फ्रंटलाइन वर्कर्स से PM मोदी का वर्चुअल संवाद

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक सभी पात्र लोगों को सफलतापूर्वक दे दी गई है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों से चर्चा कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में अब तक सभी पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों में भौगोलिक प्राथमिकता, जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए पहल और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर किया गया दौरा तथा अन्य शामिल हैं.

इसमें कहा गया कि राज्य सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, औद्योगिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि पर विशेष ध्यान दिया तथा इस मील के पत्थर को प्राप्त करने के लिए 'सुरक्षा की युक्ति-कोरोना से मुक्ति' जैसे विशेष अभियान चलाए.

इस कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. हिमाचल प्रदेश भारत का पहला राज्य बन गया है, जिसने अपनी 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी है.

यह भी पढ़ें- NEET PG 2021 : कल जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने 29 अगस्त को कहा था कि 100 फीसदी आबादी को दूसरी खुराक 30 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. भारत की आधी से अधिक वयस्क आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है और 16 प्रतिशत ने दोनों खुराक प्राप्त कर ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में दी गई खुराक की संचयी संख्या 67 करोड़ से अधिक हो गई है.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated :Sep 6, 2021, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.