ETV Bharat / bharat

Odisha Train Tragedy : पीएम मोदी ने कहा- दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा, दोषी को मिलेगी सजा

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 7:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कटक अस्पताल का भी दौरा किया जहां घायलों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में उन्होंने घायलों से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा...

Etv Bharat
Etv Bharat

ओडिशा रेल हादसे पर पीएम मोदी ने कहा

नई दिल्ली : ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे को पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा बताया. उन्होंने कहा, "यह एक दर्दनाक और विचलित करने वाली घटना है. सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." पीएम मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में देश की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक के घटनास्थल का निरीक्षण करने और पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, "रेल हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा."

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, "हम घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार मुहैया कराएंगे." उन्होंने लोगों को बचाने में मदद के लिए स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिनमें से कई लोगों ने रात भर काम किया. पीएम मोदी ने कहा, "मैं ट्रेन दुर्घटना प्रभावितों को दी गई सभी मदद के लिए स्थानीय लोगों का आभारी हूं." हादसे के बारे में उन्होंने कहा, "मेरे पास पीड़ा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. ईश्वर हमें इस स्थिति से उबरने की शक्ति दें."

प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के साथ ही दोनों केंद्रीय मंत्रियों को स्थिति के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की. अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए.

मोदी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शोक संतप्त परिवारों को किसी तरह की असुविधा ना हो और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे. प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रमुख से भी बातचीत की. मोदी ने दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. बाहानगा बाजार में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे पर नयी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.

इससे पहले पीएम मोदी ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत तथा परिचालन बहाली कार्यों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे. प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई. देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रमुख से भी बातचीत की. मोदी ने दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. बाहानगा बाजार में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे पर नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई."

(इनपुट-एजेंसियां)

Last Updated : Jun 3, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.