Odisha train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे का भयावह मंजर, दर्दनाक तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 1:10 PM IST

Odisha train derailment

ओडिशा में शुक्रवार शाम को हुए बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. दुर्घटना में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 900 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की तस्वीरें दिल दहलाने वाली है. राहत और बचाव का काम जारी है.

ट्रेन हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी.

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में 261 लोगों के मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोगों के घायल हो गये हैं. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बहानगा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन के आपस में भिड़ जाने से दुर्घटना हुई है, जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. हादसे की तस्वीरें बहुत दर्दनाक है.

Odisha train derailment
ओडिशा ट्रेन हादसे का भयावह मंजर

अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए. अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. हादसा शाम करीब सात बजे हुआ है. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने पीटीआई वीडियो सेवा से कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरे. शुक्रवार शाम को हुए हादसे के बाद से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है. अधिकारियों के मुताबिक हादसे में घायल 900 से अधिक लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Odisha train derailment
ताश के पत्तों की तरह बिखरे ट्रेन के डिब्बे

राजधानी भुवनेश्वर समेत आसपास के जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. हादसे में गंभीर घायलों के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाया गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 100 एंबुलेंस को लोगों को लगाया गया है लेकिन घायलों की बहुत ज्यादा होने के कारण परेशानी हो रही है. इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसों को लगाया गया है.

Odisha train derailment
दुर्घटना स्थल पर अभी तक चल रहा राहत और बचाव कार्य

ये भी पढ़ें-

Odisha Train Derailment Toll Rises : ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई, 900 से अधिक घायल

रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री ने मृतकों के परिजन के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की. बालासोर अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. हादसे में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है.

Odisha train derailment
पटरी से उतरी ट्रेन से टकराई मालगाड़ी

सभी अस्पताल दे रहे सहयोग
मुख्य सचिव ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर हैं. इसके अलावा 700 से अधिक रेस्क्यू फोर्स के जवान राहत और बचाव काम में लगे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चला है. मुख्य सचिव के मुताबिक सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं.

Odisha train derailment
बालासोर में रक्तदान करने के लिए लगी लोगों की कतार
Odisha train derailment
स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे.
Odisha train derailment
राहत और बचाव का काम जारी
Odisha train derailment
रेल दुर्घटना का हवाई दृश्य
Odisha train derailment
हादसे के बाद मची चीखपुकार
Odisha train derailment
एनडीआरएफ के सैकड़ों जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे
Odisha train derailment
हादसे की तस्वीरें दिल दहलाने वाली है.
Odisha train derailment
स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे.
Odisha train derailment
कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी के बाद का मंजर
Odisha train derailment
हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पलट गए.
Odisha train derailment
रेलवे ट्रैक पर पड़े शव
Odisha train derailment
राहत और बचाव कार्य जारी.
Odisha train derailment
राहत और बचाव कार्य में हेलीकॉप्टर लगाया गया.
Odisha train derailment
अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़
Last Updated :Jun 3, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.