ETV Bharat / bharat

गुजरात में बोले पीएम मोदी- बांटो और राज करो कांग्रेस की मूल विचारधारा

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 9:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनावों के चलते ताबड़-तोड़ रैलियां कर रहे हैं. भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव तय करेगा कि गुजरात विकसित बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भावनगर में दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल बन रहा है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भावनगर (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर के पालीताणा में एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव तय करेगा कि हमारा गुजरात विकसित गुजरात बनेगा, हमारा गुजरात समृद्ध बनेगा और हमारा गुजरात नई ऊंचाइयों को पार करेगा. सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता के लिए रियासतों को एक करने का बीड़ा उठाया था. एकता नगर में जहां सरदार साहब की मूर्ति है, वहां राजघरानों का संग्रहालय बनाने का काम चल रहा है.

कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा है कि 'बांटो और राज करो'. हमारा मंत्र शांति, एकता और सद्भावना है और आज गुजरात की प्रगति हमारी एकता पर आधारित है. गुजरात का गांव हो या शहर, एकता का माहौल आज गुजरात की फितरत बन गया है. अब यह गुजरात या यह देश उन ताकतों की मदद करने के लिए कभी तैयार नहीं है जो देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही हैं. बीस साल पहले सालाना 17 लाख गांठ का उत्पादन होता था, आज 1 करोड़ 10 लाख गांठ का उत्पादन होता है.

आज खातर की बोरी बाहर से लाने पर 2,000 रुपए देने पड़ते हैं, लेकिन अब किसान को 270 रुपए ही देने पड़ते हैं. क्योंकि सरकार यह बोझ इसलिए उठा रही है कि हमारे किसानों पर बोझ न पड़े, आपका यह बेटा उठा रहा है. आपके भावनगर में दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल बन रहा है. पालीताना सौर ऊर्जा का हब बनता जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रमुख विपक्षी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर के शामिल होने को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुजरात की जनता का विश्वास पुन: हासिल करने के लिए उसे ‘बांटो और राज करो’ की रणनीति त्यागनी होगी। मोदी ने कहा कि राज्य ने कांग्रेस को इसलिए खारिज कर दिया है क्योंकि एक क्षेत्र व समुदाय के लोगों को दूसरे क्षेत्र व समुदाय के लोगों के खिलाफ भड़काने की उसकी नीति की वजह से राज्य को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है,

उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ऐसे लोगों की मदद को तैयार नहीं है जो 'भारत को तोड़ने की चाह रखने वाले तत्वों' का समर्थन करते हों. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. मोदी ने आरोप लगाया कि सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का प्रयास किया था.

कच्छ में बोले मोदी- कांग्रेस ने गांव और शहर के बीच बढ़ाया अंतर

पीएम मोदी ने कच्छ कि भाषा में बोला कि 'मुंजा कच्ची भा भेंनो की आई यो'. उन्होंने कच्छ में बोलकर भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जिस भूकंप ने कच्छ को हिला दिया, वही कच्छ अब मजबूती से खड़ा है. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि कच्छ फिर से उठ पाएगा. कच्छ भी बैठ गया और पूरे भारत में तेजी से दौड़ रहा है. किसानों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किशन योजना से किसानों को फायदा हुआ है और पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा मिला है. कच्छ के पशुपालकों को अब पानी लेने के लिए 100-100 किमी नहीं दौड़ना पड़ेगा.

कच्छ में बाजरा और जुवार जैसे अनाज उगाकर बागवानी शुरू की गई थी. कच्छ अब पानीदार हो गया है. कांग्रेस ने गांवों को भुलाने का काम किया है. कांग्रेस ने शहर और गांव के बीच का अंतर बढ़ाने का काम किया है. इस भाजपा सरकार ने गांवों और शहरों में समान रूप से सुविधाएं बढ़ाने का काम किया है. हमारे कच्छ ने 2002 में मोदी के अधीन चलने का फैसला किया और मोदी ने फैसला किया, यह कच्छ गर्व, गर्व और महिमा के साथ पहले से कहीं ज्यादा खड़ा हुआ है.

जामनगर में बोले मोदी- ये चुनाव 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को गारंटी है कि बीजेपी की सरकार बनेगी. चारों ओर है एक स्वर, एक नाद, फिर एकबार भाजपा सरकार. लक्ष्मीजी यानी समृद्धि, हम गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना शानदार और मजबूत बना रहे हैं कि लक्ष्मीजी हमारे पास आना चाहेंगी. ये चुनाव 5 साल के लिए नहीं है, ये चुनाव अगले 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने वाला है.

पढ़ें: गुजरात चुनाव 2022: पीएम मोदी की आज 4 जगहों पर जनसभाएं

अब गुजरात मैन्युफैक्चरिंग स्टेट है. मोरबी, जामनगर और राजकोट एक ऐसा त्रिकोण है, जो जापान जितना आगे बढ़ने वाला है. दुनिया में 40 फीसदी डिजिटल पेमेंट अकेले भारत में होता है. डिजिटल इंडिया का वो क्षेत्र जिससे मेरी युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा फायदा होगा. शांति और एकता की जड़ गुजरात की प्रगति को अब सिर उठाने नहीं देना चाहिए. कांग्रेस राज में अशांति का माहौल था. अगर आप आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं, तो आपको इसका सीधा जवाब देना होगा, आंख से आंख मिलाना पडेगा.

Last Updated : Nov 28, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.