ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा पहुंचे केदारनाथ धाम, कहा- 50 साल पहले आया था, विश्व कल्याण की कामना की

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 2:17 PM IST

Kedarnath Dham
केदारनाथ समाचार

Kedarnath visit of PM Modi's Principal Secretary PK Mishra प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा ने आज केदारनाथ का दौरा किया. डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा अर्चना करके विश्व एवं जन कल्याण की कामना की. डॉक्टर पीके मिश्रा ने बताया कि वो 50 साल बाद केदारनाथ धाम आए हैं.

केदारनाथ में पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा

केदारनाथ (उत्तराखंड): प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे. शनिवार सुबह करीब 9 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उन्होंने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग की. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा ने उनका स्वागत किया.

Kedarnath visit
केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी के प्रमुख सचिव

पीएम मोदी के प्रमुख सचिव ने किया केदारनाथ दौरा: हेलीपैड पर उतरते ही उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र एवं आपदा की जानकारी लेनी शुरू कर दी. मंदिर के समीप तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रुद्राक्ष की माला पहना कर पीके मिश्रा का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व एवं जन कल्याण की कामना की.

Kedarnath visit
पुनर्निर्माण कार्यों का नक्शा देखते पीएम मोदी के प्रमुख सचिव

ये लोग पहुंचे केदारनाथ: एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा, प्रधानमंत्री के सलाहकार अमित खरे, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार एसएस संधू, उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल, पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भास्कर खुल्बे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर धर्मपत्नी के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व एवं जन कल्याण की कामना की.

Pramod Kumar Mishra visited Kedarnath Dham
अधिकारियों से रिपोर्ट लेते पीके मिश्रा

करीब 30 मिनट की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण शुरू किया. इसी बीच उन्होंने तीर्थ पुरोहित समाज से मुलाकात कर केदारनाथ धाम के विकास कार्यों के लिए उनके सुझाव लिए एवं समस्याएं भी सुनीं. सबसे पहले उन्होंने मुख्य सचिव से केदारपुरी में बने पुराने एवं नए आवासों की बनावट एवं क्षमता की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने ईशानेश्वर मंदिर एवं भीम शिला के दर्शन किए. इस दौरान मुख्य सचिव ने उन्हें आपदा के समय भीम शिला ने कैसे मंदिर की रक्षा की यह जानकारी दी. इसके पश्चात् उन्होंने शंकराचार्य समाधि के दर्शन कर निर्माणाधीन शिव उद्यान का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली.

Pramod Kumar Mishra visited Kedarnath Dham
राज्यपाल के साथ पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा

केदारनाथ मंदिर परिसर के सामने बन रहे भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित एजेंसियों एवं जिलाधिकारी से भवनों का उद्देश्य पूछा. सभी एजेंसियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने भवनों के निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली. जिलाधिकारी को भवनों के अधिग्रहण में तेजी लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने रेन शेल्टर, मंदाकिनी एवं सरस्वती नदियों के घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूरे क्षेत्र में क्या व्यवस्थाएं और सुविधा दी जाएंगी उसकी जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए.

Pramod Kumar Mishra visited Kedarnath Dham
पीएम मोदी के प्रमुख सचिव पुनर्निर्माण कार्य देखते हुए

उन्होंने समस्त अधिकारियों, कर्मचारी एवं निर्माण एजेंसियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर सभी के समन्वय से कठिन परिस्थितियों के बीच बेहतरीन कार्य हो रहा है. इसे आगे भी जारी रखते हुए समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएं. वहीं उन्होंने निर्माण कार्यों में जुटे मजदूरों एवं कर्मचारियों का ध्यान रखने एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर एडीएम बीर सिंह बुदियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केडीए योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, सीओ विमल रावत, कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी, एसएचओ केदारनाथ मंजुल रावत, केदार सभा के राजकुमार तिवारी समेत अन्य तीर्थ पुरोहित, अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे.

50 साल बाद पहुंचे केदारनाथ: प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री भारत सरकार पीके मिश्रा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह करीब 50 साल बाद केदारनाथ धाम में दर्शन करने को पहुंचे हैं. अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने पैदल यात्रा कर केदार घाटी का अनुभव लिया था. उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में केदार घाटी में बड़े परिवर्तन हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है.

एयरचीफ मार्शल भी कर चुके हैं चारधाम यात्रा: इससे पहले 14 अक्टूबर को एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं. एयर चीफ मार्शल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए थे. वो बदरीनाथ में वेदपाठ पूजा में शामिल हुए थे. रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने तब विशेष पूजा संपन्न करायी थी. एयर चीफ मार्शल ने देश की खुशहाली की दुआ मांगी थी. एयर चीफ मार्शल केदारनाथ धाम भी गए थे. केदारनाथ में एयर चीफ मार्शल ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया था.
ये भी पढ़ें: एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किए बदरी विशाल के दर्शन, केदारनाथ में रुद्राभिषेक कर की देश की खुशहाली की प्रार्थना

पूर्व उप राष्ट्रपति की बेटी भी पहुंची चारधाम: पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की बेटी भी चारधाम यात्रा पर पहुंची थीं. वेंकैया नायडू की बेटी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर एक वीडियो भी बनाया था. वीडियो में उन्होंने अपनी चारधाम यात्रा के बारे में बताया था. पूर्व उप राष्ट्रपति की बेटी ने कहा था कि चारधाम यात्रा पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर केदारनाथ पहुंचीं पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की बेटी, बोलीं- केदारनाथ पीएम मोदी पर कृपा बनाए रखें

Last Updated :Oct 21, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.