ETV Bharat / bharat

सरकार और संगठन में बदलाव को लेकर पीएम मोदी ने की BJP के सीनियर नेताओं संग बैठक

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:51 AM IST

meeting with senior BJP leaders
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की

पीएम मोदी और भाजपा के वरीष्ठ नेताओं के बीच पार्टी के संगठन और केंद्रीय कैबिनेट को लेकर बैठक हुई. हालांकि इस बैठक के बारे में मीडिया को पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार को यहां बैठक की. सरकार तथा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए. पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है.

बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक भाजपा के संगठन और सरकार बदलाव को लेकर बातचीत हुई.

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव को वापस संगठन में लाने पर विचार किया जा रहा है. भाजपा जल्द ही गुजरात और कर्नाटक में नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है.

ये भी पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में आने वाले 15 से 20 दिनों के अंदर केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसके अलावा मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई. चर्चा के मुताबिक, इन बदलावों को लेकर लंबे समय से अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष आपस में बातचीत कर रहे थे. उन्हें केवल पीएम मोदी की मंजूरी का इंतजार है. 30 जून के बाद कभी भी इन बदलावों को लेकर ऐलान किया जा सकता है.

Last Updated :Jun 29, 2023, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.