ETV Bharat / bharat

लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम, डालें एक नजर

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:13 AM IST

देश के कई शहरों में प्रीमियम पेट्रोल पहले से ही 100 रुपये पार है. भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 100.79 रुपये पर बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ सकती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी से लेकर ट्रांसपोर्टर्स तक सभी बेहाल हैं.

petrol and diesel prices
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है. अगर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की बात करें तो अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के पार पुहंच चुकी है.

18 फरवरी तक जो पेट्रोल के दाम 89.88 रुपये प्रति लीटर था, वह आज 31 पैसे बढ़ कर 90 रुपये के पार पुहंच गया, जिसके बाद पेट्रोल का रेट 90.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ना सिर्फ पेट्रोल बल्कि डीज़ल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है. 18 फरवरी तक डीज़ल की कीमत जो 80.27 रुपये प्रति लीटर था तो वह आज 33 पैसे बढ़ कर 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

11 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

बता दें, 10वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 18 दिनों में 12 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.

पढ़ें: आज प्रयागराज पहुंचेंगे RSS प्रमुख, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

लगातार बढ़ रही मंहगाई

देश मे महंगाई आसमान छू रही है, जिसमें चाहे पेट्रोल और डीज़ल के दाम हो या फिर गैस या फिर बाकी ज़रूरी चीज़ें, लगातार बढ़ती महंगाई एक आम आदमी की कमर तोड़ रही है. जिसमें सबसे तेज़ी से तेल की कीमतों में बढ़त हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.