ETV Bharat / bharat

मालिक से वफादारी में पालूतों कुतों ने गंवाई अपनी जान, जानें क्या हैं पूरा मामला

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:49 PM IST

वाफदार जानवर
वाफदार जानवर

उत्तर-प्रदेश के औराई कोतवाली में क्षेत्र में मालिक के प्रति दो जानवरों की वफादारी देखने को मिली है.जहां पर दो कुतों ने अपने मालिक जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.

भदोहीः हम सब ने हमेशा एक कहावत सुनी है कि इंसानों से ज्यादा जानवर वफादार होते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर-प्रदेश के औराई कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर में मालिक के प्रति कुत्तों द्वारा वफादारी निभाने का मामला सामने आया है.

आपको बता दें कि सांप के हमले से अपने मालिक को बचाने के लिए पालतू कुत्ते कोको और शेरू ने अपनी जान की बाजी लगा दी. एक डॉक्टर के घर चौकीदारी कर रहे पालतू जर्मन शेफर्ड प्रजाति के कुत्ते शेरू और कोको ने वफादारी की मिसाल पेश की है.

औराई क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर राजन का आवास घोसिया के पास हाइवे के दक्षिण जयरामपुर में स्थित है. करीब रात 12 बजे जहरीला सांप गेट के अंदर आ गए. जहां चौकीदारी कर रहे गुड्डू के साथ कोको और शेरू भी मौजूद थे.इस दौरान शेरू और कोको की नजर सांप पर पड़ते ही दोनों ने भौंकना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़े-स्वतंत्रता आंदोलन से भाजपा-RSS का कोई संबंध नहीं : अखिलेश यादव

सांप जब घर में घुसने लगा तो दोनों कुत्तों ने वफादारी दिखते हुए सांप से लड़ने लगे. बताया जाता है कि करीब घंटे भर चली इस लड़ाई में कोको और शेरू ने सांप के दो अलग-अलग हिस्से कर दिए. वहीं जहर के असर से कुछ ही देर में दोनों कुत्तों ने भी दम तोड़ दिया.

कुत्तों की इस कुर्बानी से परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. जब लोगों को इस वफादारी के बारे में पता चला तो देखने वालों की भीड़ लग गई. लोग कभी टुकड़ों में पड़े सांप को देख रहे थे तो कभी बेजान पड़े दोनों वफादार कुत्तों के देख भावुक हो रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.