ETV Bharat / bharat

मऊ स्याही कांड से पहले अभिमन्यु ने कहा था, मेरे क्षेत्र में दारा सिंह आए तो इंक फेंक दूंगा

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 5:39 PM IST

भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकने के मामले के आरोपी ने सोमवार को थाने में आत्म समर्पण कर दिया. इस मामले में आरोपी अभिमन्यु ने सरेंडर करके भाजपा नेता प्रिंस यादव का नाम लिया था. लेकिन, प्रिंस का कहना है कि घटना से पहले उसके साथ अभिमन्यु की हॉट टॉक हुई थी. जिसमें उसने इंक फेंकने की धमकी दी थी. आईए जानते हैं और क्या-क्या कहा था.

c
c

बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले आरोपी ने किया सरेंडर. देखें खबर

मऊ : मऊ घोसी विधानसभा के उपचुनाव में रविवार को भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकने वाले आरोपी ने सोमवार सुबह कोपागंज थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया. यह हमला महज एक सियासी ड्रॉमा निकला. इसका खुलासा क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने सोमवार को कोपागंज थाने में किया. सरेंडर से पहले आरोपी युवक ने स्याही फेंकने के पीछे एक बीजेपी नेता की साजिश बताया.

मऊ स्याही कांड में भाजपा नेता प्रिंस यादव और सीओ का बयान

भाजपा नेता दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले युवक ने नाटकीय अंदाज में सोमवार को सरेंडर कर दिया. आरोपी ने अपना नाम अभिमन्यु यादव बताया है. सोमवार सुबह 8.45 बजे आरोपी पैदल ही कोपागंज थाने पहुंच गया. कुछ कैमरामैन भी उसके साथ थे. थाने में सरेंडर से पहले उसने कहा कि यह सब बीजेपी नेता की चाल है. बीजेपी नेता प्रिंस यादव है. उसने बोला कि तुम स्याही फेंक दो, हम लोगों का चुनाव फंस रहा है. इसी वजह से मैंने स्याही फेंक दी. उन लोगों ने कहा था कि हम तुमको बचा लेंगे. स्याही फेंकने के प्रकरण में मैं अकेले ही था.

मीडिया वालों को बताया कि भाजपा के कुछ नेताओं के कहने पर उसने ऐसा किया. इस मामले में आरोपी ने भाजपा नेता प्रिंस यादव के ऊपर आरोप लगाया. वहीं, प्रिंस यादव ने बताया कि वे वार्ड नंबर 22 से पंचायत सदस्य हैं. कई कार्यक्रमों में जाना होता है. कई लोग खड़े होकर फोटो खींच लेते हैं. इस प्रकरण से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की राजनीतिक रणनीति है. क्योंकि, दारा सिंह के साथ हम मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे यादव समाज से आते हैं. वहीं, इस हाई प्रोफाइल इंक अटैक ड्रॉमा का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी अभिमन्यु यादव ने भाजपा नेता प्रिंस यादव से हॉट टॉक होने की वजह से यह काम किया.

अभिमन्यु यादव समाजवादी पार्टी के लिए काम करता है. डीसीएसके पीजी कॉलेज में 2019 में समाजवादी छात्र सभा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था. उसने ही प्रिंस यादव को फोन पर कहा था कि दारा सिंह अहीर के गांव में नहीं आएंगे क्या. इस पर प्रिंस ने कहा कि क्यों नहीं, तुम्हारे घर भी जाएंगे. तब अभिमन्यु ने कहा कि अगर हमारे घर की तरफ आएंगे तो हम स्याही फेंक देंगे. तब प्रिंस ने कहा कि हिम्मत हो तो फेंक के दिखाना.

स्याही कांड पर अखिलेश का ट्वीट : फोटो सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. अखिलेश ने लिखा- जब घोसी में स्याही फेंकने वाले ने खुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना. अभी आगे देखिएगा. हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए. घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी.

बता दें, रविवार को एक चौपाल से लौट रहे भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के ऊपर एक युवक स्याही फेंक कर फरार हो गया था. स्याही फेंकने के दौरान सभी हतप्रभ रह गए थे. कुछ लोगों और दारा सिंह के गनर ने दौड़ा कर युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब हो गया. आरोपी जिस बीजेपी नेता का नाम बता रहा है उसने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व में उसकी पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि समाजवादी पार्टी बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर के शिव मंदिर में हिंदू युवक ने इटली की दुल्हनिया संग लिए सात फेरे, कतर में हुआ था प्यार

Last Updated : Aug 21, 2023, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.