ETV Bharat / bharat

संसद की सुरक्षा में चूक का मामला: पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को लिया हिरासत में

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 8:29 PM IST

Parliament winter session 2023 8th day proceedings update BJP Cong
संसद शीतकालीन सत्र 2023: 8वें दिन की कार्यवाही अपडेट बीजेपी कांग्रेस

संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन उस समय खलबली मच गई, जब कार्यवाही के दौरान दो शख्स सदन में कूद गए. जानकारी के मुताबिक एक शख्स का नाम सागर बताया जा रहा है. वहीं, संसद के बाहर भी दो लोग विरोध करते नजर आए. बता दें, एक लड़की नीलम(42) है, जो हिसार की रहने वाली है और शख्स अमोल शिंदे(25) है, जो महाराष्ट्र के लातूर का निवासी है. Parliament winter session 8th day

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 8वां दिन है. लोकसभा में अज्ञात शख्स के घुसने से सदन की कार्यवाही बाधित हुई. मंगलवार को राज्सभा में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा किया और सदन से बायकॉट किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में अपना बयान दिया.

अपडेट 07:58 PM

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पांचवें संदिग्ध को गुरुग्राम से हिरासत में लिया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया, जहां दो लोगों ने लोकसभा के अंदर धुआं गैस का छिड़काव किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़ा प्रहार करते हुए बनर्जी ने कहा कि आरोपी को विजिटर पास जारी करने वाले सांसद को हिरासत में लिया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए. बनर्जी ने कहा, 'यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है. आज की घटना से पता चलता है कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत सांसदों को भी कोई सुरक्षा नहीं है. बनर्जी ने कहा, आज की घटना से पता चलता है कि नए संसद भवन में पूरी तरह से सुरक्षा विफलताएं हैं.

अपडेट 07 :00 PM

विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में संसद की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर चिंता जताई और मामले की जांच के साथ-साथ नए भवन में भी पुराने भवन की तरह सख्त सुरक्षा कदम उठाने की मांग की. तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों ने इस घटना की तुलना अपनी पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा के निष्कासन से की और उन भाजपा सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने कथित तौर पर आरोपियों को संसद में प्रवेश करने के लिए पास दिलाने में मदद की थी. घटना में शामिल दो लोगों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है. शर्मा मैसूरु से लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा की अनुशंसा के आधार पर मिले पास के जरिये दर्शक दीर्घा तक पहुंचा था.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कुछ नेताओं ने सुरक्षा प्रोटोकॉल में कमियों की ओर इशारा किया. बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं ने घटना की गहन जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि यह बात सार्वजनिक थी कि एक आतंकवादी संगठन 13 दिसंबर को संसद पर हमला करने की योजना बना रहा है और इसकी जानकारी सरकार को भी थी, फिर भी यह सुरक्षा चूक कैसे हो गई.द्रमुक के नेता तिरुची शिवा ने कहा कि जो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदे, वे घायल नहीं हुए और ऐसा लगता है कि उन्हें प्रशिक्षित किया गया था. तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने संसद के अंदर की घटना को आतंकवादी गतिविधि करार दिया और जानना चाहा कि क्या सुरक्षा चूक का कोई खालिस्तानी लिंक है.

अपडेट- 03: 25 PM
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए अपराह्न चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. सदन में, विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है. चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है.' इसके बाद, बिरला ने अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके अलावा लोकसभा के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान जिन प्रदर्शनकारियों ने स्मोक क्रेकर जलाए थे, उसकी जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई और सैंपल इकट्ठा किए.
स्मोक क्रैकर का सैंपल इकट्ठा कर रही फॉरेंसिक टीम

अपडेट-02:24PM

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'आज ही हमने अपने उन बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने संसद हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी और आज ही सदन के अंदर हमला हुआ. क्या यह साबित करता है कि हम विफल रहे.' उच्च स्तर की सुरक्षा बनाए रखें?...सभी सांसदों ने निडर होकर दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि जब यह सब हुआ तो सुरक्षा अधिकारी कहां थे?'

  • #WATCH | Lok Sabha security breach | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says "Today itself, we paid floral tribute to our brave hearts who sacrificed their lives during the Parliament attack and today itself there was an attack here inside the House. Does it… pic.twitter.com/maO9tGOZ0l

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-02:20PM

सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा,' उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था. मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा. यह एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है.'

  • #WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Gurjeet Singh Aujla, who caught hold of the two men who jumped down the visitors' gallery into the House, narrates the incident.

    He says, "...He had something in his hand which was emitting yellow-coloured smoke. I snatched it… pic.twitter.com/0hKzFrFrwR

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-02:16PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.'

  • #WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "A thorough investigation of the incident that took place during zero hour, is being done. Essential instructions have also been given to Delhi Police. In the primary investigation, it has been found that it was… pic.twitter.com/GPMPAoyeLk

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-02:14PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'दोनों को पकड़ लिया गया है और उनके पास मौजूद सामग्री भी जब्त कर ली गई है. संसद के बाहर के दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.'

  • #WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "Both of them have been nabbed and the materials with them have also been seized. The two people outside the Parliament have also been arrested by Police..." pic.twitter.com/0CtsaKR2Rk

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-02:11PM

संसद के बाहर ट्रांसपोर्ट भवन के सामने रंग गुलाल लगाकर प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई.

  • #WATCH | Security breach in Lok Sabha | Shiv Sena (UBT) MP Arvind Sawant says, "...Nobody got injured. When they jumped down, the benches at the back were unoccupied so they were caught...Two ministers were in the House." pic.twitter.com/ig0Z1z2dCG

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-02:07PM

लोकसभा का कार्यवाही फिर से शुरू हो गई. सदन में अज्ञात शख्स के घुसने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.

  • #WATCH | Security breach in Lok Sabha | TMC MP Sudip Bandyopadhyay says, "It was a terrible experience. Nobody could guess what was their target and why were they doing this. We all left the House immediately, but it was a security lapse. How could they enter with instruments… pic.twitter.com/efnwGGTdvJ

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:57PM

शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, 'कोई घायल नहीं हुआ. जब वे नीचे कूदे तो पीछे की बेंचें खाली थीं इसलिए वे पकड़े गए. सदन में दो मंत्री थे.'

  • #WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:53PM

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'यह एक भयानक अनुभव था. कोई भी अनुमान नहीं लगा सका कि उनका लक्ष्य क्या था और वे ऐसा क्यों कर रहे थे. हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी. वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे?

  • #WATCH | Security breach in Lok Sabha | Congress MP Karti Chidambaram says "Suddenly two young men around 20 years old jumped into the House from the visitor's gallery and had canisters in their hand. These canisters were emitting yellow smoke. One of them was attempting to run… pic.twitter.com/RhZlecrzxo

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:50PM
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. वे कुछ नारे लगाए. धुआं जहरीला हो सकता था. यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था.'

  • #WATCH | Security breach at Lok Sabha | Samajwadi Party (SP) MP Dimple Yadav says, "All those who come here - be it visitors or reporters - they don't carry tags. So, I think the government should pay attention to this. I think this is complete security lapse. Anything could have… pic.twitter.com/u5Q8ORxT3w

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:47PM

दिल्ली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों में शामिल एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है. वे रंग-बिरंगे धुएं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह घटना संसद के बाहर हुई. जानकारी के मुताबिक लोकसभा के बाहर प्रदर्शन करने वालों में से एक महाराष्ट्र के लातूर का निवासी अमोल शिंदे (25) है. वहीं, दूसरी नीलम (42) है. बता दें, नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है. वह पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस तैयारी कर रही है. नीलम 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर निकली थी. वह जींद जिले के घसो कला की रहने वाली है. वहीं, नीलम के पीजी में रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि वह राजनीति में बहुत रुचि रखती है.

  • Security breach reported inside Lok Sabha as 2 people jumped down from the gallery and reportedly hurled gas-emitting objects. Details awaited. pic.twitter.com/o7B7MPq9E6

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:43PM

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दोनों लोग दर्शक दीर्घा से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकलने लगी. उन्हें किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा और बाहर ले गए.

अपडेट-01:40PM

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो लोग संसद की कार्यवाही के बीच कूदे. इनमें से एक का नाम सागर बताया जा रहा है. इनके पास से लोकसभा के विजिटर पास भी पाए गए हैं. वहीं, सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोगों के पास से मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से जारी विजिटर पास मिले हैं.

अपडेट-01:37PM

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'जो भी लोग यहां आते हैं - चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार - वे टैग नहीं रखते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है. लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था.'

  • Winter Session of Parliament | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss the situation of Navy personnel in Qatar and the steps taken to bring them back to India. pic.twitter.com/T2Tbvoxtz3

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:34PM

लोकसभा के अंदर सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया है. 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली वस्तुएं फेंक दीं. विवरण की प्रतीक्षा है.

अपडेट-01:23PM

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही के दौरान अज्ञात शख्स के घुसने के बाद सदन में माहौल बदल गया. नेताओं की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रिया दी गई.

  • Winter Session of Parliament | Congress MP Manickam Tagore gives an adjournment motion in Lok Sabha to discuss the abnormal intentional delay of the Central Government in initiating census excise and to direct the Government to initiate steps for the census process without… pic.twitter.com/M2N5LUON3A

    — ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट-01:10PM

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. सदन की कार्यवाही के बीच एक शख्स घुस गया. लोकसभा की दर्शक दीर्घा से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया जिसके बाद हल्का हंगामा हुआ और सदन स्थगित कर दिया गया.

अपडेट-11:10AM

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में ट्रेन टिकट किराया को लेकर प्रश्न उठाया. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अध्ययन के बाद इसपर विस्तार से जबाव देने की बात कही.

अपडेट-10:25AM

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

अपडेट-10:18AM

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. वहीं, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने जनगणना शुल्क शुरू करने में केंद्र सरकार की असामान्य जानबूझकर देरी पर चर्चा करने और सरकार को तत्काल देरी के बिना जनगणना प्रक्रिया के लिए कदम शुरू करने का निर्देश देने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 8वां दिन है. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, संगीता यादव और फैताज अहमद को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की तीन रिपोर्ट (अंग्रेजी और हिंदी में) पेश करनी हैं.

राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी और राजमणि पटेल उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण (2023-2024) पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की पैंतीसवीं रिपोर्ट की एक प्रति (अंग्रेजी और हिंदी में) मेज पर रखेंगे. साथ ही उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग) से संबंधित मोटे अनाज उत्पादन और वितरण पर अपनी इकतीसवीं रिपोर्ट भी रखेंगे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी आज राज्यसभा में शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी मांगों पर विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 350वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों और टिप्पणियों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में एक बयान देंगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे.

विधेयक केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन करना चाहता है. विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में निरसन और संशोधन विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. विधेयक का उद्देश्य कुछ अधिनियमों को निरस्त करना और एक अधिनियम में संशोधन करना है. यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में 3 संशोधित आपराधिक कानून बिल पेश किए
Last Updated :Dec 13, 2023, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.