ETV Bharat / bharat

No Confidence Motion: लोकसभा में शाह ने मणिपुर में शांति की अपील की, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 7:21 PM IST

Parliament Monsoon Session 2023 live updates
संसद मानसून सत्र 2023 लाइव अपडेट

19:18 August 09

सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा में सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

19:11 August 09

शाह ने बयान का अंत मणिपुर में शांति की अपील के साथ की

लोकसभा में अमित शाह अपने बयान के साथ ही मणिपुर के दोनों समुदायों को शांति बनाए रखने की अपील की.

18:27 August 09

मणिपुर पर राजनीति करना शर्मनाक : शाह

लोकसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा, "यह घटना शर्मनाक है लेकिन घटना पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक हैं."

17:57 August 09

नेहरू की भूल धारा 370 को पीएम मोदी ने किया खत्म : शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "कश्मीर में बदलाव लाने वाले नरेंद्र मोदी हैं. जवाहरलाल नेहरू की भूल धारा 370 को खत्म करने वाले नरेंद्र मोदी हैं. हम ना हुर्रियत से और ना पाकिस्तान से चर्चा करेंगे. हम चर्चा घाटी के युवाओं से करेंगे."

17:55 August 09

मोदी सरकार ने नारकोटिक्स पर जीरो टोलरेंस नीति अपनायी : शाह

नार्कोटिक्स पर अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नारकोटिक्स को जीरो टोलरेंस की नीति अपनायी.

17:45 August 09

अमित शाह ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां

अमित शाह ने कहा, "ऑपरेशन राहत, वंदे भारत मिशन, बजट में छह गुना वृद्धि, खाद्यान्न का उत्पादन में वृद्धि, किसानों के लिए बजट में वृद्धि, एमएसपी पर धान की सबसे ज्यादा खरीदी करने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है."

17:39 August 09

पीएम मोदी एकमात्र नेता, जिन्हें मिला 14 देशों का सम्मान: शाह

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर के एकमात्र नेता हैं, जिन्हें 14 देशों ने सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. जी20 का कार्यक्रम 55 स्थानों पर आयोजित कर देश का नाम बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया.

17:34 August 09

राहुल गांधी पर शाह का हमला

अमित शाह ने राहुल गांधी का बगैर नाम लिये हमला बोला. उन्होंने कहा, "सदन में ऐसे एक सदस्य हैं...जिसे 13 बार लॉन्च किया गया और हर बार फेल हुए. जिसके घर वो भोजन करने गए...उस कलावती के घर तक सभी सुविधाएं देने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."

17:32 August 09

अविश्वास आपको हो सकता है...जनता को नहीं : शाह

अमित शाह ने कहा, ये अविश्वास आपको हो सकता है...गरीब को नहीं हो सकता है..." शाह ने मोदी सरकार द्वारा लायी गई योजनाओं को गिनाया.

17:28 August 09

मोदी सरकार ने सबके साथ सबके साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी : शाह

अमित शाह ने कहा, "कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी ने सबके साथ मिलकर लड़ाई शुरू की और आज उसके खिलाफ हमें सफलता मिली क्योंकि 130 करोड़ की जनता एकसाथ लड़ी. लेकिन जब वैक्सीन आया...तब विपक्ष ने इसे मोदी वैक्सीन कहा और जनता को लगवाने से रोका. मोदी सरकार ने चाय पिलाकर वैक्सीन के सभी डोज लगाए." उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के दौरान जनता को पांच रुपये अनाज प्रति माह गरीब के घर तक पहुंचाया और उसका चुल्हा जलाया...और ये आज भी जारी है."

17:23 August 09

यूपीए ने कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन हमने कर्ज लेने की नौबत ही नहीं लाई: शाह

  • They (UPA) keep saying that they will waive off farmers' loans. We don't believe in just waving off loans but in making a system where one doesn't have to take a loan: Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha#NoConfidenceMotion pic.twitter.com/YjRJBOtI3L

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन गरीबी नहीं हटी. लेकिन पीएम मोदी ने इस समस्या को समझा क्योंकि उन्होंने गरीबी देखी थी. वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े."

17:15 August 09

अमित शाह ने गिनाए राजनीति के नासूर

  • UPA's character is to indulge in corruption to save their government: Union Home Minister Amit Shah on no-confidence motion debate in Lok Sabha pic.twitter.com/aogOYNocb7

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को हटाकर परफॉर्मेंस की राजनीति को तरजीह दी है. प्रधानमंत्री ने नारा दिया भ्रष्टाचार क्विट इंडिया

17:09 August 09

पीएम मोदी ने नौ साल में 50 युगांतकारी फैसले लिये : शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "दो तिहाई बहुमत से भाजपा को चुना गया..30 साल बाद पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार देने का काम भाजपा ने किया. देश में आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री कोई है, वो नरेंद्र मोदी. बिना छुट्टी लिये काम करने वाले नरेंद्र मोदी. 17 घंटे लगातार काम करने वाले नरेंद्र मोदी. सबसे ज्यादा दिन प्रवास करने वाला नरेंद्र मोदी. कई सरकारें कई सालों तक चलती हैं. लेकिन दो-चार नर्णय ऐसा होता है जिसे इतिहास याद रखता है. नरेंद्र मोदी सरकार ने नौ सालों में 50 ऐसे फैसले लिये जो युगांतकारी हैं और जो इतिहास में स्वर्ण अक्षर से वर्णित है."

17:04 August 09

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोल रहे हैं

  • #WATCH | Union Home Minister Amit Shah on no-confidence motion debate in Lok Sabha

    "There is not a no-confidence in the PM and this government in the country...This no-confidence motion has been brought only to create a delusion" pic.twitter.com/LEjkJI7ufi

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "आजादी से लेकर 27 अविश्वास प्रस्ताव रखे गए. इसका उद्देश्य जनता को भ्रमित करना है."

15:56 August 09

मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

राज्यसभा में बुधवार को मणिपुर मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारा इरादा था कि जब सदन में मणिपुर पर विस्तृत चर्चा होगी तो कुछ विवरण सामने आएंगे. पीएम मोदी सदन में आने के लिए तैयार नहीं हैं. सरकार हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. इसका विरोध करते हुए हम सदन से वॉकआउट कर रहे हैं."

13:24 August 09

स्मृति ईरानी ने एक सांसद के आचरण पर सवाल उठाया

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Smriti Irani says, "I object to something. The one who was given the chance to speak before me displayed indecency before leaving. It is only a misogynistic man who can give a flying kiss to a Parliament which seats female members of Parliament.… pic.twitter.com/xjEePHKPKN

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्मृति ईरानी ने एक सांसद के आचरण पर सवाल उठाया. इसकी शिकायत की गई. उन्होंने कहा कि सदन में एक सांसद ने अभद्र व्यवहार किया. ऐसा आचरण कभी किसी ने नहीं देखा. सांसद ने सदन से जाते समय फ्लाइंग किस की. यह सदन की गरिमा का उल्लंघन है. महिलाओं सांसदों का अपमान है.

13:16 August 09

सरकार मणिपुर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है, विपक्ष इससे भाग गया: स्मृति ईरानी

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Smriti Irani says, "Parliamentary Affairs minsiter Pralhad Joshi, Union Home Minsiter Amit Shah & Defence Minsiter Rajnath Singh repeatedly said that the government is ready to debate on the Manipur issue. The opposition ran away from it, we did… pic.twitter.com/Dov5gUE6TN

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बार-बार कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इससे भाग गया.'

13:12 August 09

कश्मीरी पंडितों को धमकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, 'आज सदन में बताया गया कि उन्होंने (राहुल गांधी) यात्रा की और आश्वासन दिया कि अगर उनका बस चले तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे. मैं चाहूंगी सदन से भागे हुए व्यक्ति को बताएं कि न तो देश में धारा 370 बहाल होगी और न ही कश्मीरी पंडितों को 'रालिब गालिब चलीब' से धमकाने वालों को बख्शा जाएगा.'

13:02 August 09

राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हुए

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजस्थान में अपने कार्यक्रम के लिए संसद भवन से रवाना हो गए.

12:50 August 09

मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है: स्मृति ईरानी

  • #WATCH | Union Minister and BJP MP Smriti Irani says, "You are not India, for India is not corrupt. India believes in merit not in dynasty & today of all the days people like you need to remember what was told to the British - Quit India. Corruption Quit India, Dynasty Quit… pic.twitter.com/dflui75mCN

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर देश का अभिन्न अंग है और रहेगा. राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की है. मणिपुर खंडित ना था न है और ना होगा. स्मृति ईरानी ने कहा, भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते हैं. कांग्रेसियों ने बैठकर मां की हत्या के लिए मेज नहीं थपथपाई है.'

12:41 August 09

मणिपुर में मेरी मां की हत्या हुई: राहुल गांधी

  • #WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "They killed India in Manipur. Not just Manipur but they killed India. Their politics has not killed Manipur, but it has killed India in Manipur. They have murdered India in Manipur." pic.twitter.com/u0ROyHpNRL

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने कहा,'आपने मणिपुर में भारत की हत्या की है. आप भारत माता के हत्यारे हो. आपने भारत माता की हत्या की है. मैं मणिपुर में मां की हत्या की बात कर रहा हूं. मेरी मां की हत्या की है. अगर पीएम मोदी हिंदुस्तान की दिल की आवाज नहीं सुनते हैं तो किसकी आवाज सुनते हैं. इसकी आवाज सुनते हैं. अडाणीजी के लिए मोदीजी ने क्या कहा है?

12:35 August 09

राहुल गांधी के बोलने पर सदन में हंगामा

  • #WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "Bharat ek awaaz hai, Bharat hamari janta ki awaaz hai, dil ki awaaz hai. Uss awaaz ki hatya aapne Manipur mein ki. Iska matlab Bharat Mata ki hatya aapne Manipur mein ki...You killed India by killing the people of Manipur. You are a… pic.twitter.com/eroj209SKY

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के मणिपुर मुद्दे पर बोलने के दौरान सदन में हंगामा हुआ.

12:26 August 09

आपने मणिपुर को दो भागों में आपने बांट दिया: राहुल गांधी

  • #WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "A few days back, I went to Manipur. Our PM didn't go, not even to this day, because for him Manipur is not India. I used the word 'Manipur' but the truth is that Manipur does not remain anymore. You have divided Manipur into two. You have… pic.twitter.com/QodCZnLHWs

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे पीएम नहीं गए, आज तक भी नहीं, क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है. मैंने 'मणिपुर' शब्द का इस्तेमाल किया था लेकिन सच्चाई ये है अब मणिपुर नहीं रहा. आपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया. आपने मणिपुर को बांट दिया और तोड़ दिया.' जब सत्ताधारी सांसद उनसे पूछते हैं कि वह राजस्थान कब जाएंगे तो वह कहते हैं, मैं आज जा रहा हूं.' राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर कहा कि अहंकार दूर करने पर हमें लोगों की दर्द की सुनाई देगी. भारत इस देश के लोगों की आवाज है.

12:11 August 09

आज दिमाग से नहीं, दिल से बोलेंगे: राहुल गांधी

  • #WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "Speaker Sir, first of all, I would like to thank you for reinstating me as an MP of the Lok Sabha. When I spoke the last time, perhaps I caused you trouble because I focussed on Adani - maybe your senior leader was pained...That pain might… pic.twitter.com/lBsGTKR9ia

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'अध्यक्ष महोदय, सबसे पहले, मैं आपको लोकसभा के सांसद के रूप में मुझे बहाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. जब मैंने पिछली बार बात की थी, तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडाणी पर ध्यान केंद्रित किया था. शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ. उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. लेकिन मैंने सच बोला. आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण नहीं है अडानी.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'बीजेपी के मित्रों को आज डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह आज अडाणी मुद्दे को नहीं उठाएंगे. वह आज दिमाग से नहीं दिल से बोलेंगे. पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा,'अभी मेरी यात्रा खत्म नहीं हुई है.

12:09 August 09

राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की

राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की.

11:58 August 09

संसद पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर करेंगे चर्चा

संसद पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर करेंगे चर्चा

11:43 August 09

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.

11:29 August 09

बीजेपी और भारत छोड़ो के बीच क्या संबंध है: केसी वेणुगोपाल

  • #WATCH | Congress MP KC Venugopal says, "What is the relation between BJP & Quit India? Their people did not participate in the struggle for Independence. BJP is totally against the freedom movement. What is the point that they are saying something on Quit India Day? It is a… pic.twitter.com/1fh20XRd2p

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'बीजेपी और भारत छोड़ो के बीच क्या संबंध है? उनके लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया था. बीजेपी पूरी तरह से स्वतंत्रता आंदोलन के खिलाफ है. इसका क्या मतलब है कि वे भारत छोड़ो दिवस पर कुछ कह रहे हैं? यह एक ऐतिहासिक दिन है. हम पीएम मोदी की मौजूदगी में संसद में बहस की मांग कर रहे हैं. पीएम संसद में आ ही नहीं रहे हैं. वह मणिपुर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. भारत छोड़ो आंदोलन हमें इस सरकार की याद दिलाता है अब.'

11:13 August 09

विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

विपक्षी सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

11:09 August 09

सांसदों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी

  • Lok Sabha MPs observe a minute's silence as a tribute to the freedom fighters, commemorating the 1942 Quit India Movement. They also pay tribute to the victims of Hiroshima and Nagasaki in Japan on the 78th anniversary of the atomic bombings there. pic.twitter.com/fwcRKL9NuC

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की याद में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में एक मिनट का मौन रखा. वे जापान में परमाणु बमबारी की 78वीं बरसी पर हिरोशिमा और नागासाकी के पीड़ितों को भी श्रद्धांजलि दी.

10:59 August 09

लोकसभा की कार्यवाही शुरू, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी आज 12 बजे लोकसभा में बोलेंगे. पहले दिन मंगलवार को सदन में दोनों पक्षों के सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया.

10:57 August 09

भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण धब्बे की तरह हैं: जनरल वीके सिंह

  • #WATCH | MoS General VK Singh (Retd) says, "We attained independence in 1947, for which Quit India Movement was started by Gandhiji on this day in 1942. But there are several things that are like a blot on the freedom we gained - corruption, dynasty, appeasement and vote bank… https://t.co/CYOtnBoq3K pic.twitter.com/MpisQwmtAO

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा, 'हमें 1947 में आजादी मिली, जिसके लिए 1942 में इसी दिन गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था. लेकिन कई चीजें हैं जो हमें मिली आजादी पर एक धब्बे की तरह हैं - भ्रष्टाचार, वंशवाद, तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति. अब समय आ गया है, अगर हमें देश को आगे ले जाना है और इसे एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो हमें इसे हटाना होगा.'

10:49 August 09

गौरव गोगोई ने पूछा क्या डबल इंजन सरकार काम कर रही है?

  • #WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi on No Confidence Motion says, "I've come to know that Union Home Amit Shah will speak in the Parliament today & my question to him is- When he went to Manipur a committee of retired chief justice of HC was set up, what work has the committee done… pic.twitter.com/KL0GvF7FWK

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'मुझे पता चला है कि केंद्रीय गृह अमित शाह आज संसद में बोलेंगे और मेरा उनसे सवाल है- जब वह मणिपुर गए थे तो HC के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश की एक समिति गठित की गई थी, समिति ने अब तक क्या काम किया है? उन्होंने एक शांति समिति भी बनाई- कितनी बैठकें कीं? मणिपुर के गृह विभाग ने असम राइफल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. असम राइफल्स अमित शाह के अधीन है. क्या डबल इंजन सरकार काम कर रही है?'

10:45 August 09

देश को तीन चीजें दीमक की तरह खा रही हैं: सांसद निशिकांत दुबे

  • #WATCH | BJP MP Nishikant Dubey says, "...In these 75 years Congress, and parties supported by it, gave three things to the country that is eating up the country like termites. Dynasty...It is time to create an atmosphere against them because democracy is for the common people.… https://t.co/CYOtnBoq3K pic.twitter.com/bp5soWEM1V

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, इन 75 सालों में कांग्रेस और उसके समर्थन वाली पार्टियों ने देश को तीन चीजें दीं जो देश को दीमक की तरह खा रही हैं. वंशवाद.अब इनके खिलाफ माहौल बनाने का समय है क्योंकि लोकतंत्र आम लोगों के लिए है. दूसरा सवाल भ्रष्टाचार के बारे में है. तीसरा तुष्टीकरण के बारे में है - अल्पसंख्यकों को गुमराह करके वोट बैंक की राजनीति की जा रही है और वे देश में नीतियों को लागू नहीं होने दे रहे हैं.'

10:36 August 09

उनका एकमात्र कर्तव्य राहुल गांधी और उनके परिवार को गाली देना है: अधीर रंजन चौधरी

  • #WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "They have just one work. They don't think about the nation, about society, about Manipur. Their only duty is to abuse Rahul Gandhi and his family. They don't know anything else. Why are Modi and his government, his colleagues so… https://t.co/fsHV3THdFD pic.twitter.com/NO9yMW4lF7

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'उनका एक ही काम है. वे देश के बारे में, समाज के बारे में, मणिपुर के बारे में नहीं सोचते. उनका एकमात्र कर्तव्य राहुल गांधी और उनके परिवार को गाली देना है. उन्हें और कुछ नहीं पता. मोदी और उनकी सरकार, उनके सहयोगी राहुल गांधी से इतने डरे हुए क्यों हैं? मुझे यह बहुत आश्चर्यजनक लगता है.'

10:23 August 09

बीजेपी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन, वंशवाद भारत छोड़ो के लगे नारे

  • #WATCH | Delhi | BJP MPs hold a demonstration on the Parliament premises, remembering the Quit India Movement.

    Slogans of 'Corruption Quit India, Dynasty Quit India.
    and Appeasement Quit India' being raised by the MPs. pic.twitter.com/jhUDvHK9Uf

    — ANI (@ANI) August 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' के नारे लगे. और सांसदों द्वारा 'तुष्टीकरण भारत छोड़ो' का मुद्दा उठाया गया.

09:41 August 09

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी आज बोलेंगे: अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'राहुल गांधी आज बोलेंगे वह दोपहर 12 बजे हमारी ओर से शुरू करेंगे.'

07:00 August 09

Parliament Monsoon Session 2023 live: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन

नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. लोकसभा में राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोले. उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरा. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया. स्मृति ईरानी ने एक सांसद के आचरण पर सवाल उठाया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि था कि अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी आज 12 बजे लोकसभा में बोलेंगे. पहले दिन मंगलवार को सदन में दोनों पक्षों के सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया. मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव की शुरुआत कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने की. उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र में बीजेपी की सरकार की जमकर आलोचना की. फिर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने पलटवार किया. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के सभी घटक दलों की खिंचाई की. चर्चा है कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को जवाब देंगे. दो दिनों तक चलने वाली बहस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को इसका जवाब देंगे.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव के पहले दिन राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक तंज कसा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी दो ही काम कर रही हैं. वह अपने बेटे को सेट और दामाद को भेंट कर रहीं हैं. उन्होंने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया. मणिपुर के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की लापरवाही का ही नतीजा है. कांग्रेस के मनीष तिवारी ने बीजेपी की सरकार पर हमला किया. मणिपुर का असर पूरे पूर्वोत्तर राज्यों पर पड़ता है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बोलने पर सदन में माहौल गरमा गया. विपक्षी सांसदों ने उनके बोलने के रवैये पर आपत्ति जताई. वह यूबीटी सांसद अरविंद सावंत को लेकर जवाब दे रहे थे.

Last Updated : Aug 9, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.