ETV Bharat / bharat

Palaniswami Crowned As Interim GS: पलानीस्वामी बने रहेंगे अन्नाद्रमुक के महासचिव, SC ने लगाई मुहर

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 1:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय का वह आदेश बरकरार रखा जिसमें के पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक का अंतरिम महासचिव बने रहने की अनुमति दी गयी थी. न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय ने 12 जनवरी को मामले पर आदेश सुरक्षित रखा था.

चेन्नई/मदुरै : उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को मद्रास हाईकोर्ट के उस फैसले पर मुहर लगा दी जिसने के. पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के रूप में जारी रखने की अनुमति दी थी. शीर्ष अदालत के पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक का अंतरिम महासचिव बने रहने की अनुमति दिए जाने के तुरंत बाद गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाया गया. अन्नाद्रमुक की 11 जुलाई 2022 को आम परिषद की बैठक में पलानीस्वामी को नेता चुना गया था, जबकि उनके विरोधी ओ. पनीरसेल्वम तथा कुछ सहायकों को निष्कासित कर दिया गया था.

न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, "हमने हाईकोर्ट की खंडपीठ के दो सितंबर 2022 के आदेश को बरकरार रखा है और अपने पहले के अंतरिम आदेश को स्थायी कर दिया है." पीठ ने आगे कहा कि उसने पार्टी के समक्ष प्रस्तावों के मामले को नहीं निपटाया है जो एकल-न्यायाधीश द्वारा सुने जा रहे थे. पीठ ने आगे कहा कि हम इन प्रस्तावों को कानून के अनुसार निपटाए जाने के लिए खुला छोड़ देते हैं. हम यह नहीं चाहते कि पक्षकार के आवेदनों को अनुमति दी जाए. सेलम के प्रभावशाली नेता पलानीस्वामी के समर्थकों ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया.

अन्नाद्रमुक के नेतृत्व को लेकर लंबे समय से चली आ रही खींचतान में शीर्ष अदालत का फैसला प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेता ओ. पनीरसेल्वम (ओपीएस) के लिए एक झटका है. शीर्ष अदालत ने ओपीएस की चुनौती को खारिज कर दिया और ईपीएस को पार्टी के अंतरिम महासचिव के रूप में जारी रखने की अनुमति दी. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पिछले साल छह जुलाई को दिया गया उसका अंतरिम आदेश स्थायी किया जाएगा, जिसमें अन्नाद्रमुक उपनियमों में संशोधन पर रोक लगाने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अन्नाद्रमुक के मुख्यालय एमजीआर मालीगई में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच पलानीस्वामी के समर्थकों ने पटाखे जलाए और पार्टी के अंतरिम महासचिव की तस्वीर पर दूध चढ़ाया. अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने महाभारत के संदर्भ में कहा कि 'पांडवों' और 'कौरवों' के बीच लड़ाई में पांडवों की जीत हुई. उन्होंने उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक भी बताया. पनीरसेल्वम के राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछे जाने पर जयकुमार ने 'शून्य' का इशारा किया.

न्यायालय के फैसले ने विश्वासघात करने वालों का पर्दाफाश कर दिया : पलानीस्वामी

उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अन्ना द्रमुक के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने गुरुवार को कहा कि इस फैसले ने 'विश्वासघात' करने वालों और 'द्रमुक की बी-टीम' का पर्दाफाश कर दिया जो उनकी पार्टी को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने यहां एक सामूहिक विवाह समारोह में कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन और जे. जयललिता जैसे पार्टी के दिग्गजों की दिव्यता का परिणाम है.

अपने प्रतिद्वंद्वी ओ पनीरसेल्वम पर तीखा प्रहार करते हुए पलानीस्वामी ने कहा, "द्रमुक की बी-टीम के तौर पर काम कर रहे और अन्नाद्रमुक को खत्म करने की कोशिश करने वाले कुछ विश्वासघातियों का आज पर्दाफाश हो गया. कई लोगों ने कहा कि अन्नाद्रमुक का कोई भविष्य नहीं है और यह सब उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के फैसलों से खत्म हो गया है."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.