ETV Bharat / bharat

जालंधर की लड़की की नियाग्रा फॉल में गिरने से दर्दनाक मौत, शव की तलाश शुरू

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:23 PM IST

नियाग्रा फॉल में पंजाबी लड़की की मौत जालंधर के लोहियां खास की 21 वर्षीय युवती की कनाडा के नियाग्रा फॉल में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. युवती की मौत की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

जालंधर: विदेश से एक और दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, दरअसल कनाडा में मशहूर नियाग्रा फॉल्स देखने गई पंजाब की एक लड़की की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवती जालंधर के लोहियां खास की रहने वाली थी. जिसकी दर्दनाक मौत की खबर ने आज सभी को झकझोर कर रख दिया है. मृतक युवती का नाम पूनमदीप कौर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूनमदीप कौर अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स देखने गई थी, जहां अचानक वह उसमें गिर गई.

बेहद संकट में है परिवार: सूत्रों के मुताबिक पूनमदीप कौर पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई के लिए कनाडा में रह रही थी और कल अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स घूमने गई थी. परिजनों की बात करें तो लड़की के पिता रोजी-रोटी के लिए लंबे समय से मनीला में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब बच्ची की मौत की खबर से सभी सदमे में हैं और परिवार में शोक की लहर है. उधर, शव मिला है या नहीं, इस बारे में परिजनों को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके बाद पूनमदीप के परिजनों ने दूतावास के माध्यम से लोहियां स्थित अपने परिजनों को सूचना दी.

पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें: पूनमदीप की मौत की खबर लगते ही घर में मातम पसर गया. पूनम का परिवार काफी संकट में है और पूरी जानकारी जुटाने के लिए लगातार कनाडा में रह रहे अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर रहा है. साफ है कि नियाग्रा फॉल्स पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और यहां यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों की यहां डूबने से मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि युवा पीढ़ी अब बेहतर भविष्य के लिए विदेश जाने का विकल्प चुन रही है लेकिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद मां बाप दिल पर पत्थर रखकर बच्चों को अपने से दूर रखते हैं. लेकिन घर वापस सिर्फ उनकी मौत और लाशों की ही खबर आती है. गौरतलब है कि इससे पहले यहां कुछ छोटे बच्चों की मौत हुई थी तो कुछ को सड़क हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.