ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश, 26 क्विंटल चावल और करोड़ों की साड़ियां बरामद

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:26 PM IST

चुनावी राज्य कर्नाटक में पुलिस चौकसी बढ़ गई है. यहां शिवमोगा जिले में चेकिंग के दौरान एक करोड़ साठ लाख रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं 26 क्विंटल चावल और करोड़ों की साड़ियां भी जब्त की गई हैं (cash, Rice and sarees seized in Shivamogga).

Rice and sarees seized in Shivamogga
26 क्विंटल चावल जब्त

शिवमोगा (कर्नाटक) : चुनाव की घोषणा के मद्देनजर शिवमोगा जिले में विभिन्न स्थानों पर जांच चौकियों का निर्माण किया गया है. यहां तुंगा नगर थाना क्षेत्र के हरकेरे के पास जांच चौकी पर निरीक्षण के दौरान 1.40 करोड़ रुपये की अवैध राशि पाई गई. एटीएम में पैसे जमा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी में रुपए मिले. पुलिस ने शनिवार को कहा कि पैसे जब्त कर लिए गए इन्हें चुनाव अधिकारियों को सौंप दिया गया.

इसी तरह, सागर ग्रामीण पुलिस थाना के तहत चेक पोस्ट पर जब कार का निरीक्षण किया गया, तो 20 लाख रुपये की अवैध राशि पाई गई. पुलिस ने कहा कि यह पैसा चुनाव अधिकारियों के अधीक्षक को सौंप दिया गया है.

26 क्विंटल चावल जब्त : शिवमोगा के विनोबा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना दस्तावेज के लॉरी में ले जा रहे चावल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एक लॉरी में चावल ले जाए जाने की सूचना के आधार पर वाहन चेक किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में लॉरी से 26 क्विंटल चावल जब्त किया गया है.

4.50 करोड़ रुपये की साड़ी जब्त : डोड्डापेटे पुलिस स्टेशन के तहत एक गोदाम से 4.50 करोड़ रुपये की बिना दस्तावेज वाली साड़ियां जब्त की गईं. शिवमोगा में शेषाद्रिपुरम सरकारी स्कूल के बगल में एक गोदाम में साड़ियां जमा होने की सूचना पर छापा मारा गया. पुलिस ने बिना दस्तावेज वाले सामान को जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

अवैध शराब जब्त : वहीं, आबकारी पुलिस ने चुनावी गश्त पर 3,21,939 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है. शिवमोगा तालुक के देवबाला गांव के पास जब कार की जांच की जा रही थी तो अवैध शराब बरामद हुई. गिरीश नाइक कार में थे और आबकारी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और शिकायत दर्ज की.

पढ़ें- 2B reservation for Muslims: कर्नाटक में मुस्लिमों के लिए 2बी आरक्षण रद्द करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.