ETV Bharat / bharat

देश भर की जेलों में 4.34 लाख विचाराधीन कैदी, उत्तर प्रदेश टॉप पर: गृह मंत्रालय

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 7:36 AM IST

उत्तर प्रदेश की जेलों में सबसे अधिक विचाराधीन कैदी हैं जबकि लक्षद्वीप केवल 6 विचाराधीन कैदियों के साथ सबसे कम कैदी की सूची में टॉप पर है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा की रिपोर्ट...over 4 lakh undertrial prisoners lodged jails

over 4 lakh prisoners lodged in jails acorss country with 94131 in uttar pradesh topping list says mha
देश भर की जेलों में 4.34 लाख विचाराधीन कैदी, उत्तर प्रदेश टॉप पर: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि देश भर की जेलों में 4,34,302 विचाराधीन कैदी बंद हैं. इनमें 94,131 विचाराधीन कैदियों के साथ उत्तर प्रदेश टॉप पर है. यह जानकारी गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की लिखित प्रतिक्रिया के रूप में आई, जब उन्होंने कुछ सांसदों के एक प्रश्न का उत्तर दिया. इसमें उन्होंने राज्य-वार जेलों में विचाराधीन कैदियों की कुल संख्या के बारे में पूछा था.

केंद्रीय मंत्री द्वारा जेल सांख्यिकी रिपोर्ट 2022 (31 दिसंबर 2022 तक) का हवाला देते हुए उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, देश भर की जेलों में 4,34,302 विचाराधीन कैदी बंद हैं. इसमें उत्तर प्रदेश 94,131 के साथ राज्य टॉप पर है. इसके बाद बिहार में 57,537, महाराष्ट्र में 32,883, मध्य प्रदेश में 26,877, पंजाब में 24,198, पश्चिम बंगाल में 23,706, हरियाणा में 19,279, राजस्थान में 19,233, दिल्ली में 16,759, ओडिशा में 16,058, झारखंड में 14,786 विचाराधीन कैदी हैं.

विचाराधीन कैदियों की सबसे कम संख्या के मामले में लक्षद्वीप केवल 6 विचाराधीन कैदियों के साथ सूची में टॉप पर है. लद्दाख में 26, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 162, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 173, अरुणाचल प्रदेश में 184, सिक्किम में 268, नागालैंड में 302, गोवा में 572, मणिपुर में 592 विचाराधीन कैदी हैं. देश में बोर्स्टल स्कूलों के विवरण पर देश भर में कुल 10 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें से 3 तमिलनाडु में और एक-एक हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में हैं.

ये भी पढ़ें- विदेशी जेलों में बंद 9,521 भारतीय कैदियों में से 60 प्रतिशत से अधिक खाड़ी देशों में कैद: विदेश मंत्रालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.