ETV Bharat / bharat

शीतकालीन सत्र : एक दिन में 78 सांसद निलंबित, मोदी सरकार पर भड़का विपक्ष कर सकता है सत्र के बायकॉट का एलान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:48 PM IST

parliament
संसद

67 MPs suspended from Parliament : लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर विपक्ष के कुल 78 सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित किया जा चुका है. लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसदों को सोमवार को निलंबित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब सरकार बिना किसी बहस के महत्वूपर्ण बिलों को पारित कराएगी, यह और कुछ नहीं बल्कि तानाशाही है. वहीं, मंगलवार को विपक्षी गुट पूरे सत्र के बायकॉट का एलान कर सकता है.

नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र बहुत ही हंगामेदार रहा है, खासकर जिस दिन लोकसभा में दो युवक गैलरी से कूदे, उसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष की मांग है कि पूरे मामले पर गृह मंत्री अमित शाह या फिर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी खुद बयान दें. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि इस मामले पर जांच जारी है और उससे पहले कोई भी बयान देना उचित नहीं होगा. वहीं, मंगलवार को विपक्षी गुट पूरे सत्र के बायकॉट का एलान कर सकता है.

  • Congress president and LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge tweets, "First, intruders attacked Parliament. Then Modi Govt attacking Parliament & Democracy. All Democratic norms are being thrown into the dustbin by an autocratic Modi Govt by suspending 47 MPs...With an… pic.twitter.com/RAbQptPl5S

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. सोमवार को भी दोनों सदनों में इस मुद्दे पर नोकझोंक होती रही. लोकसभा स्पीकर ने आज 33 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए समय के लिए निलंबित कर दिया. निलंबित होने वाले सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि संसद में 'बुलडोजर' चलवाया जा रहा है और विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है.

  • #WATCH | On suspension of over 30 MPs from Lok Sabha, Congress MP Gaurav Gogoi says, "The entire country can see the bulldozers that are being run in the Parliament. This is nothing but a way to suppress the opposition leaders. They are running a bulldozer over the opposition to… pic.twitter.com/dCwS9wZ7ht

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार जो कर रही है, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का मत जीतकर आई है, वह सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव जीती है, लेकिन आज देश के सबसे सुरक्षित भवन भी सुरक्षित नहीं है, और विपक्ष जब इस मुद्दे को उठाता है, तो आप उसे निलंबित कर देते हैं.

  • #WATCH | On suspension of 33 Opposition MPs for the remainder of Winter Session today, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "Such tyranny won't work. It is not acceptable to the country. They received this mandate on the trust of the people. They received the mandate… pic.twitter.com/fzbgkL0oZx

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विपक्ष के कौन-कौन से सांसद आज निलंबित हुए हैं, उनकी यह सूची है.

  • Winter Session | A total of 33 Opposition MPs, including Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury, suspended from the Parliament today for the remainder of the Session. pic.twitter.com/zbUpeMaHmU

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा ममता बनर्जी ने - प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार डर गई है और अगर इसी तरह विपक्ष के सांसद सस्पेंड होते रहे तो संसद में लोगों की आवाज उठाएगा कौन. बेहतर हो वो पूरी संसद ही सस्पेंड कर दें...खुलेआम लोकतंत्र का मज़ाक उड़ाया जा रहा है. ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली में हैं और बंगाल की कुछ मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात भी होनी है. नाराज ममता ने ये भी कहा कि अगर सरकार के पास संख्या बल है तो वे हमें निष्कासित क्यों कर रहे हैं. बिल तो वे पास करा ही सकते हैं, फिर इतनी बड़ी संख्या में निष्कासन क्यों किया जा रहा है.

  • #WATCH | On suspension of 33 Opposition MPs for the remainder of Winter Session today, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...It is not that collectively they have to suspend everybody...If they think that the House is supreme why are afraid?... If they suspend all the members… pic.twitter.com/Pz8TRWI6Wc

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ये सभी सांसद जो निष्कासित किए गए हैं, वे लगातार सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे थे.

  • #WATCH | On the suspension of 33 opposition MPs from the Lok Sabha for the remainder of the Winter Session, BJP MP Rajendra Agrawal says, "The reason behind their suspension is that they were continuously protesting and showing placards and were not allowing the House to… pic.twitter.com/fRGQElDo9r

    — ANI (@ANI) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन में स्पीकर द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने तख्तियां लहराईं. भाजपा सांसद ने कहा कि टीएमसी के कल्याण बनर्जी, सौगत राय, प्रतिमा मंडल, डीएमके सांसद टीआर बालू और ए राजा, इसी तरह से आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन समेत 33 सांसदों को शीतकालीन सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. हालांकि, इसके पहले सरकार ने दूरसंचार विधेयक 2023 को ध्वनिमत से पारित करवा लिया. लोकसभा के तीन सांसद विजय वसंत, अब्दुल खालिक और के. जयकुमार का मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया. जब तक इस समिति से रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक ये सांसद भी निलंबित रहेंगे.

ये भी पढ़ें : 'इंडिया गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल, मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे', दिल्ली पहुंचते ही गरजे लालू यादव

Last Updated :Dec 18, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.