ETV Bharat / bharat

असम: विपक्ष के नेता ने पुलिस हिरासत में मौत का मामला उठाया

author img

By

Published : May 31, 2022, 10:10 AM IST

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पुलिस हिरासत में मौत का मामला उठाया. विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में पिछले दस दिनों में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत हुई है.

Opposition leader of ALA Debabrat Saikia reacts to death of Ashikul Islam.
असम: विपक्ष के नेता पुलिस हिरासत में मौत का मामला उठाया

गुवाहाटी: असम विधानसभा के विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने बटाद्रवा पुलिस थाना आगजनी मामले के मास्टरमाइंड आशिकुल इस्लाम की पुलिस हिरासत में मौत पर प्रतिक्रिया दी है. बटाद्रवा मामले का मास्टरमाइंड आशिकुल इस्लाम रविवार रात एक वाहन की चपेट में आने से मारा गया.

पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास में एक वाहन की चपेट में आने से आशिकुल इस्लाम की जान चली गई. बटाद्रवा कांड का मास्टरमाइंड आशिकुल इस्लाम रविवार को नगांव पुलिस की गिरफ्त में आया. घटना वाले दिन आशिकुल इस्लाम ने कथित तौर पर लोगों को थाने में आग लगाने के लिए उकसाया था.

ये भी पढ़ें-अवैध रूप से असम आने वाले 26 संदिग्ध रोहिंग्या हिरासत में लिए गए

पुलिस हिरासत में आशिकुल इस्लाम की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने कहा कि असम में पिछले दस दिनों में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत हुई है. असम पुलिस के लिए यह शर्मनाक और चौंकाने वाला है कि आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. उन्होंने कहा, 'असम पुलिस में कुछ असम विरोधी ताकतें शामिल हैं. ये ताकतें इस तरह की घटना को अंजाम दे रही हैं.'

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.