ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 की दस्तक, 16 संक्रमित, 6 बच्चे भी शामिल

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:57 PM IST

ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 की दस्तक
ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 की दस्तक

इंदौर में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 ने अपनी गिरफ्त में 16 लोगों को ले लिया है. इन 16 संक्रमितों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. इंदौर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 मौत हुई है.

इंदौर: देश में कोरोना की रफ्तार थमने की नाम नहीं ले रही है. हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, ओमीक्रोन के बाद उसके सब वैरिएंट BA2 ने दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 (Omicron sub variant BA2 cases found in Indore) ने दस्तक दी है. ओमीक्रोन के इस नए स्ट्रेन ने शहर में 16 लोगों संक्रमित कर दिया है. इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. BA2 स्ट्रेन को ओमिक्रोन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है. पिछले 24 घंटे में इंदौर में 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. यहां 2,665 संक्रमित मरीज मिले हैं.

पहली-दूसरी से ज्यादा घातक कोरोना की तीसरी लहर! ओमीक्रॉन BA.2 ने भी बढ़ाई चिंता, चपेट में भारत सहित 40 देश

ओमीक्रोन BA2 ने भी बढ़ाई चिंता

भारत समेत दुनिया के कई देशों में ओमीक्रॉन बीए.2 (India omicron BA2 variant concern) दस्तक दे चुका है. ब्रिटेन में इसके 426 मामले सामने आ चुके हैं. इसकी पहचान जीनोम सिक्वेंसिंग से हो रही है. यह वैरिएंट बीए.1 की तरह म्यूटेट नहीं करता. लिहाजा इसे डेल्टा से अलग नहीं माना जा रहा. मीडिया रिपोर्ट्स में भारत, फ्रांस, ब्रिटेन और डेनमार्क समेत 40 देशों में इसके पहुंचने की आशंका जताई जा चुकी है. इसकी संक्रमण क्षमता काफी सबसे तेज है.

पढ़ें: Corona cases in India: तीन लाख 33 हजार से अधिक नये मामले, हुई 525 मौतें

एमपी में वैक्सीनेशन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन करवा रही है. प्रदेश में रविवार को 20,749 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं, प्रदेश में अब तक 10,86,29,916 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83,365 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.4 % पर पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.