ETV Bharat / bharat

Om Prakash Rajbhar : पटना में गरजेंगे ओपी राजभर, बताएंगे.. बिहार को लेकर क्या है SBSP का गेम प्लान?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:16 AM IST

Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar

बिहार में जारी जातीय गणना की रिपोर्ट ने उत्तर भारत खास कर हिंदी भाषी राज्यों की राजनीति में भूचाल ला दिया (Om Prakash Rajbhar Rally In Patna) है. इस समय सभी वैसी पार्टियां जो जाति की राजनीति पर टिकीं हैं, बिहार की इस नए जातीय राजनीतिक समीकरण में गोते लगाकर अपनी नैय्या पार लगाना चाहती हैं, पटना के गांधी मैदान में यूपी की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की रैली तो कम से कम इसी बात की ओर इशारा करती नजर आ रही है.

पटनाः बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना की रिपोर्ट जारी करने के बाद प्रदेश में जाति के नाम पर जमकर सियासत हो रही है और इसी बीच उत्तर प्रदेश में सक्रिय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी अब बिहार की राजनीति में कदम रखने का मन बना लिया है, आज पटना के गांधी मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के द्वारा एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पार्टी के नेता वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश राजभर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के वर्तमान कैबिनेट मंत्री जहुराबाद गाजीपुर भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey: मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग, जानें किन-किन राज्यों में है यह व्यवस्था

बिहार में क्या है राजभर का प्लानः आपको बता दें कि बिहार में भी यह पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और यही कारण है कि लोकसभा चुनाव से पहले पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है, फिलहाल रैली में क्या कुछ होगा वह समय बताएगा, लेकिन जिस तरह से जातीय गणना की रिपोर्ट आई है. उससे जुड़ी हुई बातों को ही वह जनता के सामने रखने का कोशिश करेंगे.

27% ओबीसी वर्ग के आरक्षण की मांग : दरअसल ओम प्रकाश राजभर पिछड़ा और अति पिछड़ा के आरक्षण की लड़ाई शुरू से ही लड़ रहे हैं. उन्होंने इससे पहले भी एनडीए के साथ रहते हुए 27% ओबीसी वर्ग के आरक्षण की मांग की थी और अब जबकि बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सामने आ गई है तो वह बिहार की जनता को आरक्षण के मुद्दा पर ही संदेश देने के लिए रैली करने जा रहे हैं.

बिहार में भी बाजेपी के साथ होंगे राजभर ? : लोकसभा चुनाव आने वाला है और लोकसभा चुनाव से पहले फिलहाल ओमप्रकाश राजभर की पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ है, लेकिन बिहार में कहीं से भी भारतीय जनता पार्टी के साथ वह नजर नहीं आ रही है जातीय गणना के बाद जिस तरह से बिहार आकर ओमप्रकाश राजभर खुद रैली करने जा रहे हैं, उसे देखकर ये कहा नहीं जा सकता कि बिहार में भी वह बीजेपी के साथ होंगे या नहीं. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह बिहार में जातीय समीकरण को लेकर राजनीति शुरू हुई है, उसमें राजभर भी कहीं ना कहीं इस राजनीति में कूदना चाहते हैं.

पूर्वांचल के क्षेत्रों में है खासा प्रभावः आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ओमप्रकाश राजभर पूर्वांचल के क्षेत्र से आते हैं जहां उनकी पार्टी काफी सक्रिय मानी जाती है और उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल का क्षेत्र बिहार से जुड़ा हुआ है तो कहीं ना कहीं उन क्षेत्रों में इस पार्टी के प्रभाव को और ज्यादा मजबूत करने के लिए ही वह बिहार में भी राजनीति करना चाहते हैं. अब समय बताएगा कि वह किस तरह की राजनीति बिहार में आकर करना चाहते हैं, फिलहाल आज ओमप्रकाश राजभर की रैली पटना के गांधी मैदान में है. इस रैली से ही पता चलेगा कि किस तरह की ताकत दिखाकर और किस तरह की राजनीति करके वह बिहार में अपनी उपस्थिति को दर्ज करना चाह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.