ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पोस्को ने मेगा स्टील प्लांट स्थापित करने को दिखाई रुचि, 90 हजार करोड़ के निवेश की योजना

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:41 PM IST

पोस्को कंपनी एक बार फिर ओडिशा लौट सकती है. कंपनी ने चार साल पहले ही अपने विशाल प्रोजेक्ट को वापस ले लिया था. फिलहाल कंपनी ने ओडिशा में करीब 1200 करोड़ यूएएस डालर यानी 90 हजार करोड़ रुपये की पूंजी निवेश कर राज्य में एक स्टील प्लांट लगाने की योजना बना रही है.

शिन बोंगकिल
शिन बोंगकिल

नई दिल्ली : पोस्को कंपनी एक बार फिर ओडिशा लौट सकती है. कंपनी ने चार साल पहले ही अपने विशाल प्रोजेक्ट को वापस ले लिया था. फिलहाल कंपनी ने ओडिशा में करीब 1200 करोड़ यूएएस डालर यानी 90 हजार करोड़ रुपये की पूंजी निवेश कर राज्य में एक स्टील प्लांट लगाने की योजना बना रही है. इसको लेकर एक दिन पहले ही ओडिशा एवं दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार कारोबार बढ़ाने को लेकर वर्चुअल बैठक हुई थी.

पढ़ें- यूरोपीय संघ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पुर्तगाल नहीं जाएंगे पीएम मोदी

बैठक में दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंगकिल ने भाग लेकर पूंजी निवेश की बात कही थी. उन्होंने भारतीय इतिहास में यह अन्यतम वृहत एकक प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश होने की बात कही गई है. बता दें कि बार-बार आन्दोलन एवं अन्य कारणों की वजह से 52 हजार करोड़ रुपये खर्च से प्रस्तावित इस्पात प्रोजेक्ट से पोस्को कंपनी वापस हट गई थी.

इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार एवं पोस्को के बीच सन् 2005 में समझौता हुआ था. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध की वजह एवं पर्यावरण मंजूरी मिलने में देरी होने तथा पोस्को के साथ राज्य सरकार के बीच होने वाले समझौते का नवीकरण ना होने पाने के कारण कंपनी ने इस मेगा प्रोजेक्ट से अपना हाथ वापस खींच लेने की बात कही गई थी.

वहीं, राज्य सरकार ने भी प्रस्तावित पोस्को प्रोजेक्ट के लिए अधिकृत जमीन को अपने पास ले लिया था. लेकिन एक बार अब राज्य में पोस्को के फिर से 90 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की बात हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.