ETV Bharat / bharat

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट करने का आरोप, नोएडा में केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 12:52 PM IST

ncr news
बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट करने का आरोप

Case registered against Vivek Bindra: नोएडा में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला उनकी पत्नी के भाई ने ही दर्ज कराया है. वहीं, मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 थाने में पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है. उनकी पत्नी के भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया. बताया गया कि मारपीट के बाद महिला का कई दिन दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चला. आरोप है कि उनके साथ इस कदर मारपीट की गई कि उसके कान का पर्दा फट गया. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

शिकायत में गाजियाबाद के चंदर नगर निवासी वैभव क्वात्रा ने बताया कि बहन यानिका की शादी बीते छह दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा के साथ ललित मानगर होटल में हुई थी. विवेक वर्तमान में सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेसिडेंसी में रहते हैं. शादी के एक दिन बाद सात दिसंबर को सुबह ढाई से तीन बजे के बीच विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर नवविवाहिता पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक बिंद्रा ने उसे कमरे में बंद कर दिया.

इतना ही नहीं, इस दौरान गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को बुरी तरह से पीटा. इसकी वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव हैं और सुनाई भी नहीं दे रहा है. साथ ही बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव हैं. विवेक पर गुस्सा इक कदर सवार था कि उसने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया. इसके बाद कई दिन तक महिला का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चला.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में सिपाही ने की रेस्टोरेंट के स्टॉफ से मारपीट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी बहन शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह से टूट गई है. घटना के बाद वह किसी से बात नहीं कर रही है. विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने के मामले ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, यूजर्स ने उनकी गिरफ्तारी की मांग नोएडा पुलिस से कर दी. विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि विवेक बिंद्रा भारत के बड़े मोटिवेशनल स्पीकर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग लाखों में है. साथ ही आप को बता दें कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन ईटीवी भारत यह वीडियो आपको नहीं दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दो पक्ष में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.