ETV Bharat / bharat

ऐसा गांव जहां पिछले 50 सालों में कोरोना समेत किसी भी संक्रमण का शिकार नहीं हुए ग्रामीण

author img

By

Published : May 29, 2021, 5:05 PM IST

ऐसे में जब कोरोना संक्रमण पूरे देश में विकराल रूप धारण किए हुए है, तब मध्य प्रदेश के इस गांव से कोरोना कोसों दूर है. बीते 50 साल से कोरोना तो क्या ग्रामीणों में कोई भी संक्रमण दर्ज नहीं किया गया है.

Lanka village
लंका गांव

रायसेन : जिले के गौहरगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा गांव देखने में आया है, जहां बीते 50 वर्षों से लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी ने छुआ तक नहीं है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण ने भी इस गांव से दूरी बनाए रखी है. पेड़ों की हरियाली और नदी से घिरे होने के कारण गांव का नाम भी लंका रखा गया है. इस लंका ने रावण रूपी कोरोना संक्रमण को अपने से दूर ही रखा है. ग्रामीणों की मानें तो हरियाली से भरपूर शुद्ध वातावरण की वजह से ही उन तक बीमारियों का कोई असर नहीं होता.

कोरोना संक्रमण से कोसों दूर है ये गांव
कोरोना वायरस के संक्रमण ने जहां समूचे विश्व को अपनी जद में जकड़ लिया है व शासन और प्रशासन अब इसके रोकथाम को लेकर लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं. इस बीच एमपी का एक ऐसा गांव देखने को मिला है, जहां इस संक्रमण ने दूरी बनाई हुई है. बीते 50 वर्षों से यहां के लोगों में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी दर्ज नहीं की गई है. गांव के चारों ओर पेड़ों की हरियाली तथा नदियों से घिरा है. ऐसे में गांव का नाम भी लंका रखा गया है.

इस गांव से बीमारियों हैं कोसो दूर.

जी, हां हम बात कर रहे हैं रायसेन जिले के गोहरगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत तामोट पंचायत के लंका गांव की. जहां पर तकरीबन 1000 पेड़ों की हरियाली होने से वातावरण हमेशा शुद्ध बना रहता है, और यही वजह है कि लोगों में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है. वहीं, गांव चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है और गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को नदी से होकर गुजरना पड़ता है.

पढ़ें : MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे

बीते 50 साल से ग्रामीणों में नहीं दिखी कोई बिमारी
ग्रामीणों की मानें, तो तामोट पंचायत के इस लंका गांव में विगत 50 वर्षों से 5 परिवार रह रहे हैं. उन्होंने गांव का वातावरण शुद्ध बनाने के लिए चारों तरफ पेड़ों की हरियाली लगाई हुई है, जिसकी वजह से शुद्ध वातावरण में होने के कारण उन्हें बीमारियों से कोई खतरा नहीं होता. इस टापू नुमा जगह को नदी ने चारों ओर से घेरा हुआ है. यही कारण है कि इस गांव का नाम लंका रखा गया है. बारिश के दिनों में ग्रामीण लकड़ी के पुल से गुजर कर गांव में आते-जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.