ETV Bharat / bharat

'यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 'निषाद' की होगी अहम भूमिका'

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:22 PM IST

ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें भाजपा द्वारा अब आश्वस्त किया गया है कि निषाद पार्टी को समायोजित और सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (NISHAD Party chief Sanjay Nishad) ने मंगलवार (15 जून) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने दावा किया है कि उन्हें भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी.

संजय निषाद ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा, पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha polls) के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने उनसे यह वादा किया था कि उन्हें सरकार में अहम पद दिया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के चलते यह संभव नहीं हो पाया.

इस बीच दिल्ली में मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें उनका पुराना वादा याद दिलाया. जिसके बाद मुझे भाजपा द्वारा अब आश्वस्त किया गया है कि निषाद पार्टी को समायोजित और सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- आज राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करेंगे बंगाल के राज्यपाल धनखड़

संजय निषाद ने अपने दिल्ली दौरे में हुई मुलाकातों को सार्थक बताते हुए कहा, निषाद पार्टी के समर्थन के बिना उत्तर प्रदेश में कोई अन्य राजनीतिक दल अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती है. उन्होंने कहा कि हम इतनी सीट जरूर जीतेंगे ताकि उनका प्रतिनिधित्व बना रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितना हमारा वोट बैंक है उस हिसाब से हमें मुख्यमंत्री की पूर्ति तो नहीं, लेकिन उनके बगल वाली कुर्सी जरूर मिलनी चाहिए तभी उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा.

संजय निषाद ने कहा, हमने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बताया कि प्रदेश में निषादों का 18 प्रतिशत वोट बैंक है, लेकिन उनकी समस्याएं अभी तक हल नहीं हो सकी हैं. निषादों को जो पट्टा आवंटित होता था, उसका राजस्व जो उन्हें पूरा 15 दिन के अंदर जमा करना पड़ता है उसको 10 वर्ष के लिए हमने बढ़ाने की मांग की है, इसके साथ ही हमने उनसे पिछड़ी जाति में से नाम को निकालने और मझवार के नाम से सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहा है.

संजय निषाद ने कहा अभी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश इसलिए नहीं है क्योंकि हमारा राज्य बहुत पीछे हो गया है. पहले कहा जाता था कि केंद्र की सूची उत्तर प्रदेश से निकल कर आती है, लेकिन आज के समय में हालात कुछ और हैं, इसलिए कुछ लोगों पर लगाम लगना जरूरी है.

पढ़ें- तमिलनाडु के सीएम स्टालिन आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

संजय निषाद से जब यह पूछा गया कि यदि भाजपा उनसे किया हुआ वादा पूरा नहीं करती है तो इस स्थिति में वह क्या करेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह गलती भाजपा नहीं करेगी क्योंकि उन्होंने यह गलती त्रिस्तरीय चुनाव में की थी और इसका नुकसान उन्हें भुगतना पड़ा था.

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 160 से अधिक विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी का प्रभाव है और इनमें 70 सीटें ऐसी हैं, जिनमें 70,000 वोट तय हैं जबकि अन्य बची हुई सीटों पर 60,000 के आसपास का वोट बैंक है.

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने 37 लोकसभा सीटों पर भाजपा का साथ दिया था और अब वह उनसे अलग नहीं होना चाहेंगे.

Last Updated :Jun 17, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.