ETV Bharat / bharat

विकास कार्यों की ओर बढ़ रहा है जम्मू-कश्मीर : निर्मला सीतारमण

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 3:12 PM IST

निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद DDC, BDC चुनाव शांत माहौल में अच्छे से हुए.

नई दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद DDC, BDC चुनाव शांत माहौल में अच्छे से हुए और प्रदेश विकास कार्यों की ओर बढ़ रहा है.

वित्त मंत्री ने कहा, 'जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद DDC, BDC चुनाव शांत माहौल में अच्छे से हुए. भारी संख्या में जनता बिना डरे लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ली. कश्मीर में माहौल बदला. इसपर आज चर्चा हुई.'

उन्होंने आगे कहा कि 2004-14 के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 2081लोगों की मौत हो गई, जबकि 2014 से सितंबर 2021 तक जम्मू-कश्मीर में 239 नागरिकों की मौत हुई.

निर्मला ने कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर किसानों से बातचीत करने को तैयार हैं. देश के ज़्यादातर किसान केंद्र सरकार के इस क़ानून के पक्ष में हैं.

वैक्सीनेशन का सराहनीय काम भारत में हुआ है, लेकिन कैसे विपक्षी पार्टियों ने शुरुआत से ही वैक्सीनेशन पर प्रश्नचिन्ह उठाए. दुनिया में सबसे ज़्यादा वैक्सीन भारत में लगाई गई जिस पर बैठक में बात हुई.

उन्होंने कहा कि 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैकसीनेशन दिया गया. वैक्सीन लेने के पीएम के आग्रह को जनता ने माना. विपक्ष वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहा था की यह बीजेपी व मोदी वैक्सीन है. जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आयी.

सीतारमण ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा. प्रवासी आबादी एक ही राशन कार्ड के जरिये किसी भी दूसरे राज्य में सरकारी राशन दुकान से सस्ते दर पर अपने कोटे का अनाज ले रही.

पढ़ें - विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी

वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 80 करोड़ लाभार्थी को अलग से मुफ्त में पांच किलो गेहूं व चावल अलग से मुफ्त में प्रति माह प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जा रहा. कोरोना काल में अनाज की कमी न हो व कोई भूखा न रहे इसलिये यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि आज भारत के युवा नौकरी मांगते नहीं बल्कि नौकरी दे रहे हैं. स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना से युवाओं को लाभ हुआ. उद्यमी बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.