ETV Bharat / bharat

NIA का जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के घर पर मारा छापा

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 3:22 PM IST

एनआईए (NIA) ने दक्षिण कश्मीर में कई सक्रिय आतंकवादियों के घर पर छापेमारी की. इसी कड़ी में जैश जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अहमद शेखों के घर भी छापा मारा गया.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी
एनआईए (फाइल फोटो)

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को सुंजवां मुठभेड़ के सिलसिले में दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. बता दें कि इस साल अप्रैल में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी और सीआईएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. इसी क्रम में एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी अहमद शेखो के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

देखें वीडियो

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक सीआरपीएफ जवानों की मदद से अनंतनाग जिले और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में छापेमारी की. हालांकि, सूत्रों ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी या किसी बरामदगी के बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा हम अभी आपके साथ कोई और जानकारी साझा नहीं कर सकते.

बता दें कि जम्मू में सुंजवां में हुई एक मुठभेड़ के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं जैश-ए-मोहम्मद के दो पश्तो भाषी आत्मघाती हमलावरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. वे सीमा पार से घुसपैठ करने में कामयाब रहे थे और सुंजवां में सीआईएसएफ के एक अधिकारी की बस पर हमला करके उनकी हत्या कर दी थी. वहीं सांबा के सापवाल सीमा से आतंकवादियों को कथित रूप से मिनी ट्रक में सुंजवां लाने वाले कोकरनाग क्षेत्र के चालक बिलाल अहमद वागे और उसके सहायक इशफाक चोपन को गिरफ्तार किया गया था. इसी के साथ त्राल के शफीक अहमद शेख को भी गिरफ्तार किया गया जिसने एक घर में उनके रहने की व्यवस्था की थी.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एएसआई शहीद

Last Updated : Jul 13, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.