ETV Bharat / bharat

माओवादियों के टेरर फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:48 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने माओवादियों के टेरर फंडिंग मामले में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कई स्थानों पर छापेमारी (NIA raids at many places) की है. जिसमें हथियार भी बरामद किए गए हैं.

NIA
एनआईए

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को माओवादियों के टेरर फंडिंग मामले में बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में कई स्थानों पर छापे मारे हैं. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि छापेमारी (NIA raids at many places) स्थानीय पुलिस, बिहार एसटीएफ और सीआरपीएफ के साथ मिलकर की गई है.

अधिकारी ने कहा कि चार राज्यों में करीब 26 स्थानों पर छापे मारे गए हैं. जिसमें 3 देशी पिस्तौल, एक .315 बोर राइफल और 59 राउंड गोलियां जब्त की गई हैं. ऑपरेशन के दौरान कई डिजिटल डिवाइस, नक्सल अपराध से जुड़े साहित्य, दस्तावेज और 4 किलो संदिग्ध नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया है.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि बिहार के जहानाबाद में आठ, पटना ग्रामीण में दो, अरवल में एक जगह, नालंदा में एक जगह, गया में एक जगह, नवादा में एक जगह और औरंगाबाद में एक जगह तलाशी व छापेमारी की गई. वहीं झारखंड के कोडरमा, ओडिशा के भुवनेश्वर और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भी एक साथ छापेमारी की गई है. यह मामला बिहार के मगध क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) द्वारा संचालित आतंकी फंडिंग के नेटवर्क से संबंधित है.

यह भी पढ़ें- NIA ने दाऊद इब्राहिम अन्य के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया

इस फंड का उपयोग हथियारों की खरीद के लिए और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को पुनर्जीवित करने, मजबूत करने के प्रयास में जुटाया जा रहा है. विभिन्न जेलों में बंद नक्सलियों, जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क और नए कैडर की भर्ती में भी इसके उपयोग की सूचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.