ETV Bharat / bharat

Mundra Port Drug Case... एनआईए ने दिल्ली, गुजरात समेत 10 स्थानों पर की छापेमारी

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 11:04 PM IST

मुंद्रा पोर्ट हेरोइन जब्ती मामले में एनआईए ने दिल्ली, गुजरात समेत देशभर में 10 स्थानों पर तलाशी ली. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक नाइट क्लब पर भी छापेमारी की गई है. mundra port drug case.

Mundra Port Drug Case
Mundra Port Drug Case

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से भारी मात्रा में हेरोइन की जब्ती (Mundra Port Drug Case) के सिलसिले में देशभर में छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में 10 स्थानों पर तलाशी ली. छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक नाइट क्लब पर भी छापेमारी की गई.

बता दें, सितंबर 2021 में, राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर दो कंटेनरों से 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसकी कीमत 21,000 करोड़ रुपये आकी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पंजीकृत एक व्यापारिक कंपनी द्वारा हेरोइन का आयात किया गया था और ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में इसे भेजा गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम हेरोइन की कीमत 5 से 7 करोड़ रुपये तक है. बताया जा रहा है कि यह भारत में अभी तक हेरोइन की सबसे बड़ी जब्ती है.

एनआईए ने मार्च 2022 में मुंद्रा बंदरगाह पर मादक पदार्थों की जब्ती से संबंधित एक मामले में 16 नार्को तस्करों, छह अफगानिस्तान नागरिकों और एक महिला सहित चार भारतीयों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120 बी, 466, 471, धारा 8 (सी), 21 (सी), 23 (सी) और 29 नारकोटिक ड्रग्स एन्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और धारा 17, 18 और यूए (पी) अधिनियम के 20 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए आरोप पत्र दायर किया गया है.

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए दस आरोपियों में मचावरम सुधाकर, दुर्गा पूर्ण गोविंदराजू वैशाली, राजकुमार पेरुमल, प्रदीप कुमार और छह अफगानिस्तान के नागरिक, मोहम्मद खान अखलकी, मोहम्मद हुसैनी, फरदीन अमेरी, शोभन आर्यनफर, आलोकोजाई मोहम्मद खान और मुर्तजा हकीमी हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात के बंदरगाह पर ₹21,000 करोड़ की हेरोइन जब्त, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

Last Updated : Aug 24, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.