ETV Bharat / bharat

'संजय राउत के घर से मिले 10 लाख के बंडल पर एकनाथ शिंदे का नाम'

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:58 PM IST

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को ईडी ने गिरफ्तार किया है. राउत के घर से तलाशी के दौरान साढ़े ग्यारह लाख रुपये मिले हैं. संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत ने खुलासा किया है कि 10 लाख वाले बंडल पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिखा है.

Sanjay Raut Eknath Shinde
राउत शिंदे

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार किया है. ईडी ने शिवसेना के फायरब्रांड नेता राउत के घर से 11 लाख 50 हजार रुपये की राशि बरामद की है. यह बात सामने आई है कि 10 लाख के नोटों के बंडल पर शिवसेना के बागी नेता और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम है लिखा है. ऐसे में इस एंगल से भी जांच की संभावना है.

ईडी ने पात्रा चॉल मामले में रविवार सुबह सात बजे भांडुप स्थित संजय राउत के मैत्री बंगले पर छापेमारी शुरू की थी. नौ घंटे के बाद राउत को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया था. इसके बाद राउत को गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी को दिन भर की तलाशी के दौरान करीब 11 लाख 50 हजार नकद मिले. ईडी को एक 10 लाख का बंडल मिला, जिस पर एकनाथ शिंदे का नाम है. इस बात का खुलासा संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत ने किया है. उनका आरोप है कि संजय राउत के खिलाफ झूठे दस्तावेज तैयार कर गिरफ्तारी दिखाई गई है. सुनील राउत ने कहा कि 'संजय राउत से भाजपा डरती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन संजय राउत न डरेंगे, न झुकेंगे और न शिवसेना छोड़ेंगे, चाहे उन पर कितना भी दबाव डाला जाए.'

सुनील राउत ने कहा कि वह अंतिम क्षण तक शिवसेना और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि संजय राउत की आवाज दबाने के लिए बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की गई है लेकिन इस तरह की हरकत से उनकी आवाज नहीं दबेगी. सुनील राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का हर शिवसैनिक आवाज उठाएगा और संजय राउत और शिवसेना को न्याय दिलाएगा.'

ईडी की जांच में करीब 11 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. इस पर विधायक सुनील राउत (MLA Sunil Raut) ने समझाया कि 'जो पैसा मिला वह उन विधायकों के लिए था जो अयोध्या गए थे. इसलिए एकनाथ शिंदे के मुश्किल में पड़ने की संभावना है.' उधर, संजय राउत ने दृढ़ निश्चय व्यक्त किया कि वह ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे, उनके दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और डर के कारण शिवसेना नहीं छोड़ेगे.' संजय राउत का कहना है कि 'ईडी ने मेरे खिलाफ झूठे सबूत गढ़कर साजिश रचकर कार्रवाई की है. राउत ने यह भी कहा था कि कार्रवाई झूठी है.

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कड़ी आलोचना की थी. उद्धव ने कहा था कि 'राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र का अपमान किया और अगले दिन तुरंत ईडी के मेहमान संजय राउत के घर आ गए. क्या हो रहा है, यह पूरी साजिश इतनी बेशर्मी से चल रही है कि देश में बिना शर्म के जुल्म हो रहा है. हमने चेतावनी दी है कि हम इस अत्याचार के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे और अन्याय करने वालों को दिखाएंगे कि महाराष्ट्र की मिट्टी क्या है और मराठी लोगों का क्या पराक्रम है.'

पढ़ें- पात्रा चॉल घोटाला : सांसद संजय राउत 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे, परिवार से मिले उद्धव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.