ETV Bharat / bharat

Indian Air Force Day: वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 2:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

संगम नगरी प्रयागराज के मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day) पर भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर वायु सेना के नए ध्वज का अनावरण भी किया गया.

प्रयागराज में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ली सलामी.

प्रयागराज: हर साल 8 अक्टूबर को पूरे देश में भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है. इस बार वायु सेना अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रहा है. वायु सेना के इस दिवस पर संगम नगरी प्रयागराज में मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में भव्य परेड का आयोजन किया गया. परेड की सलामी वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ली. वायु सेना दिवस पर नए ध्वज का अनावरण भी किया गया. इस मौके पर गरुण कमांडों ने पहली बार हिस्सा लेते हुए हैरतअंगेज करनामों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

Etv bharat
वायुसेना के नए ध्वज को दी गई सलामी.






इस मौके पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि आज हम न केवल जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं, बल्कि हमारे समृद्ध इतिहास और वर्तमान उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करते हैं. इस दिन भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के संरक्षक के रूप में हमारे भविष्य की रूप रेखा तैयार करने के लिए भी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम असीमित वायु शक्ति है. जिस पर हम आगे बढ़ रहे है.

विरासत को संरक्षित करना भारतीय वायु सेना की जिम्मेदारी
भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि उन्हें अपने पूर्ववर्तियों द्वारा संचालित व्यावसायिकता, दृढ़ता और जुनून गौरवपूर्ण विरासत में मिली है. वह अपने उन दिग्गजों के योगदान को स्वीकार करते हैं जिन्होंने वायु सेना को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि सभी वायु योद्धाओं की ओर से वह अपने बहादुरों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनकी विरासत को संरक्षित करना और उन मूल्यों को बनाए रखना हमारी गंभीर जिम्मेदारी है.

वायु सेना ने स्वदेशी क्षमता विकसित की
वायु सेना प्रमुख ने कहा कि पिछला एक साल भारतीय वायु सेना के लिए काफी चुनौतियां लेकर आया है लेकिन उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि भारतीय वायु सेना ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और हर परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है. वायु सेना ने न केवल चुनौतियों से पार पाया है, बल्कि उन चुनौतियों को अवसर में भी बदला है. वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य में वायु सेना ने स्वदेशी क्षमता विकसित कर आयात पर निर्भरता कम करने का अवसर प्रदान किया है.

वायु सेना का हैरत अंगेज प्रदर्शन
इस मौके पर परेड में भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों ने अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया. सबसे पहले विंग कमांडर अशोक ने पैरा हैंग ग्लाइडर से 200 फीट की ऊंचाई से हैरत अंगेज प्रदर्शन किया. जिसके बाद पैरा मोटर्स से भी वायुसेना के जाबांजों ने करतब दिखाए. आसमान में वायु वीरों के इस प्रदर्शन को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठा हर शख्स रोमांच से भर गया.

चंद मिनटों में कार के पार्ट को खोलकर जोड़ा
इस मौके पर 10 स्काई पैराजंपर ने 8 हजार फीट की ऊंचाई से A-32 विमान से उतरकर लोगों में रोमांच और जोश भर दिया. इसके बाद ट्रेनी वायु योद्धाओं ने चंद मिनटों में कार के पार्ट को खोलकर उसे जोड़ने का हैरत अंगेज कारनामा कर दिखाया. वायु सैनिकों के शानदार प्रदर्शन के बाद सैनिकों की परेड में 6 बटालियन ने हिस्सा लिया. खास तौर पर पहली बार महिला अग्निवीरों की एक बटालियन ने इसमें अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया. महिला बटालियन की अगुआई शालीजा धामी ने किया. परेड में पहली बार गरुण कमांडो ने हिस्सा लिया.

वायु सैनिकों को शपथ दिलाई
मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में भारतीय वायु सेना के बैंड की धुनों पर परेड आयोजित की गई. परेड के दौरान वायु सैनिकों को देश की एकता अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा की शपथ भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी द्वारा दिलाई गई. परेड के बाद ड्रोन से तिरंगे और एयर फोर्स के झंडे का भी शानदार प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम के अंत में वायु सेवा के जवानों ने राइफल के साथ ड्रिल का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.


यह भी पढ़ें- Air Force Day : प्रयागराज में वायु सेना के जवानों की फुल ड्रेस रिहर्सल, एयर शो में दिखेगा मिराज और सुखोई का दमखम

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स के ये लड़ाकू विमान आपको कर देंगे हैरान, इनकी अपनी ही है दास्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.