ETV Bharat / bharat

नेपाल के पीएम देउबा का भारत दौरा रद्द

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:42 PM IST

बढ़ते कोरोना संकट की वजह से नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा रद्द कर दी गई है. वह 10-12 जनवरी के बीच गांधीनगर में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे.

sher bahadur deuba narendra modi
नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी

काठमांडू : कोविड संकट के कारण गुजरात सरकार द्वारा वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 को टालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की निर्धारित भारत यात्रा रद्द कर दी गई है. शिखर सम्मेलन 10-12 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाला था और आयोजकों के अनुसार, इसका उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना था.

शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देउबा रविवार को भारत के लिए उड़ान भरने वाले थे. हालांकि, उनकी यात्रा भी अब रद्द कर दी गई है. नेपाली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

देउबा की भारत यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आठ अलग-अलग समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने थे, जिसमें नेपाल को रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति और 137 हेल्थ पोस्ट का निर्माण शामिल है. बुधवार को एक कैबिनेट बैठक ने यात्रा के लिए मंजूरी दे दी थी और देउबा 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के साथ ही शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार थे.

भारत में कांग्रेस ने पहले भारत सरकार से कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर शिखर सम्मेलन को बंद करने का आग्रह किया था. तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27 देशों ने सहमति व्यक्त की थी. अभी तक कोई पुनर्निर्धारित तिथियों की घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढे़ं : India Nepal Relations : शीर्ष नेतृत्व में बदलाव, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.