ETV Bharat / bharat

अगले हफ्ते गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:49 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अगले हफ्ते चार दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

modi deuba
मोदी देउबा

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत अगले सप्ताह वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन (Vibrant Gujarat Summit) के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी 10 से 13 जनवरी तक गुजरात में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.

नेपाल के प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, देउबा वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नौ जनवरी को भारत रवाना होंगे.

सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री की चार दिवसीय भारत यात्रा को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसकी तैयारी चल रही है.

हालांकि, यात्रा के विवरण के बारे में आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है. जुलाई में सत्ता संभालने के बाद देउबा की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी.

पढ़ें :- PM Modi Lucknow Rally Cancelled : 9 जनवरी को लखनऊ की जनसभा रद्द, 12 की वाराणसी रैली पर भी सस्पेंस

प्रधानमंत्री देउबा की मोदी के साथ यह दूसरी मुलाकात होगी. इससे पहले नवंबर में ग्लासगो शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई थी.

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की संकल्पना 2003 में की गई थी. अब यह समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कारोबार नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रूप में विकसित हो गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.