ETV Bharat / bharat

लोकसभा में बोलीं महिला सांसद- परिवार वाले मेरा जन्म नहीं होने देना चाहते थे

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:29 PM IST

लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चर्चा के दौरान निर्दलीय सदस्य नवनीत राणा अपनी बात रखते-रखते भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि ये बात सबको जाननी चाहिए. मैं जानबूझकर सबको बता रही हूं. मेरे परिवार वाले मेरा जन्म होने देना नहीं चाहते थे. आगे क्या कुछ उन्होंने कहा, पढ़ें पूरी स्टोरी.

Navneet Kaur in lok sabha
Navneet Kaur in lok sabha

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चर्चा के दौरान एक महिला सांसद ने ऐसी बात रखी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उनका जन्म हो. परिवार के दबाव में उनकी मां डॉक्टर के पास गईँ. उन्हें लगता था कि कहीं बेटी हो गई, तो अच्छा नहीं होगा. लेकिन तब उन्हें डॉक्टर नहीं मिला.

ऐसा कहते-कहते सांसद भावुक हो गईं. इनका नाम है नवनीत राणा. वह महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद हैं. सोमवार को महिला दिवस पर चर्चा के दौरान उन्होंने ये बात कही.

लोकसभा में नवनीत राणा

सांसद ने कहा कि यह बात सबकी जानकारी के लिए आवश्यक है. महिला दिवस पर वह जानबूझकर अपनी कहानी सबके सामने रखना चाहती हैं.

सांसद ने कहा कि एक महिला के लिए हमारे समाज में क्या-क्या होता है, आप इसे समझ सकती हैं.

इससे पहले सांसद ने कहा भी वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बहुत कुछ सीखी हैं. वह जिस तरीके से मुद्दों को सामने रखती हैं. जितना उस पर काम करती हैं. इसे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.