ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड के पीड़ित छात्र की घर पर ही पढ़ाई शुरू

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 9:37 AM IST

मुजफ्फरनगर थप्पड़कांड के पीड़ित छात्र की घर पर ही पढ़ाई शुरू हो गई है. दूसरे स्कूल में उसकी प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरनगर: जिले के चर्चित खुब्बापुर थप्पड़ मामले में गांव के पीड़ित छात्र का भी तक किसी स्कूल में प्रवेश नहीं हो पाया है. ऐसे में जमीयत उलमा ने छात्र के घर पर शिक्षक भेजकर पढ़ाई शुरू करा दी है. बीती 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की पिटाई के बाद वीडियो वायरल हो गया था. इस मामले में विकलांग शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ एनसीआर भी दर्ज हुई थी. इसकी अभी जांच जारी है.


बता दें की जमीयत उलमा ए हिंद ने पीड़ित छात्र की शिक्षा के लिए घर पर एक शिक्षक की व्यवस्था की है. इससे पहले भी जमीयत उलेमा ए हिन्द ने कहा था कि संगठन बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएंगा. वह जहां भी पढ़ना चाहता है, जो भी बनना चाहते हैं, उसका खर्च संगठन वहन करेगा. फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक शिक्षक रोजाना घर पर पहुंचकर छात्र को पढ़ाने का कार्य करेगा. छात्र के पिता इरशाद द्वारा बताया गया है कि अभी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, अभी चल रही है.


बता दें की मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर की एक घटना को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. पांच का पहाड़ा न सुनाने पर बच्चे को उसके सहपाठियों से पिटवाने की वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया था. 25 अगस्त की इस घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें कई राजनीतिक हस्तियों द्वारा भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के द्वारा दर्ज की गई थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar Slap Incident In School : सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर स्कूल में थप्पड़ कांड पर यूपी सरकार से जवाब मांगा

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में जिस मुस्लिम छात्र को शिक्षिका ने लगवाए थे थप्पड़, उसे गोद लेगी जमीयत उलेमा

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मामले में तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

ये भी पढे़ंः Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.