ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics : संजय राउत से 'खफा' अजित पवार, एक-दूसरे पर साध रहे निशाना

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:53 PM IST

सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा मांगना चाहिए. उन्होंने बस हादसे में मारे गये लोगों की संख्या छुपाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इनमें से चौदह लोगों की मौत उसी दिन हुई जिस दिन हादसा हुआ था. स्थानीय लोग कह रहे थे कि उस दिन यह आंकड़ा बढ़कर बीस हो गया था.

Maharashtra Politics
संजय राउत की फाइल फोटो

मुंबई : अजित पवार का नाम इस समय महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा में है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने की चर्चा चल रही है. हालांकि अजित पवार ने मंगलवार को विधान भवन के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी संभावनाओं और चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश की है. शिवसेना के मुखपत्र दैनिक सामना के पहले पन्ने से अजित पवार ने सांसद संजय राउत को उनके अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी.

पढ़ें: Sanjay Raut: सरकार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग सही- सांसद संजय राउत

सांसद संजय राउत ने अब इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने मुंबई में अपने आवास पर मीडिया से बात की. अजित पवार के बयान पर अपनी राय रखते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि हम महाविकास अघाड़ी के घटक दल हैं. उन्होंने कहा कि अजीत पवार मुझे क्यों निशाना बना रहे हैं. राउत ने कहा कि मैं महा विकास अघाड़ी का वकील और चौकीदार हूं. वह मुझ पर आक्रमण क्यों कर रहे हैं. आक्रमण का कारण क्या है? जब शिवसेना टूट गई तब भी आप हमारे ऊपर टिप्पणी करते रहे.

पढ़ें: Maharashtra News: पवार ने उद्धव से कहा कि राकांपा कभी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी, संजय राउत ने किया दावा

यह हम में से प्रत्येक का कर्तव्य है. राउत ने कहा कि गठबंधन में सहयोगी होने के नाते हमें एक साथ रह कर काम करना चाहिए और कमजोर नहीं दिखना चाहिए. यदि यह बात कहने के लिए कोई मुझे निशाने पर लेगा तो यह हास्यास्पद है. महाराष्ट्र राज्य ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने राज्य के विवादास्पद मंत्री संजय राठौड़ के कार्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिकायत की है. इस मामले में बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस जब विपक्ष में थे तो लगातार ऐसे मुद्दों पर इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

दरअसल देवेंद्र फडणवीस को इन दोनों का इस्तीफा मांगना चाहिए. उन्होंने संजय राठौड़ के बारे में कहा कि अगर उनमें इंसानियत और आत्मा जिंदा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

पढ़ें: Sanjay Raut allegation: संजय राउत का आरोप, पुलवामा आतंकी हमला चुनाव जीतने के लिए एक घोटाला था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.