ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने सिंधिया को याद दिलाया इतिहास, जवाब में बोले केंद्रीय मंत्री- मैं जनता का सेवक

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 3:33 PM IST

मध्यप्रदेश की राजनीति में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजियों की धार भी तेज होती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया ने पलटवार करते हुए खुद को जनता का सेवक बताया.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया का जवाब

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र में हैं. राहुल गांधी पर सिंधिया के दिए बयान के बाद कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें गद्दार कहा, तो वहीं डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया को ईनाम के तौर पर प्रदेश का सीएम बनाने की बात कही. कांग्रेस के इन बयानों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए खुद को जनता का सेवक बताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिंधिया परिवार को जो लोग करीबी से जानते हैं, उन्हें पता है कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा और भलाई करना है. सिंधिया ने कहा कि जनता की सेवा करना यह कार्य मैं जीवन की आखिरी सांस तक जारी रखने की कोशिश करुंगा.

सिंधिया ने दिया जवाब: ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार को जो लोग करीबी से जानते हैं, चाहे वो कांग्रेस के हों या बीजेपी से हों, हमारी मंशा हमेशा से जनता की सेवक के रूप में सेवा करना रही है. इसी मंशा के साथ पिछले बीस बरसों से कार्य जारी है. सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की जनता के आशीर्वाद से जीवन की आखिरी सांस तक जारी रखने की कोशिश करूंगा.इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रतनगढ़ बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण परियोजना है. इस परियोजना से ग्वालियर, दतिया और भिंड के किसानों को काफी लाभ मिलने वाला है. जिससे हजारों-लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी जताया. सिंधिया ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनावों से पहले जो वादा किया था वह पूरा करके दिखा दिया है. 2250 करोड़ रुपए की इस बहुउद्देशीय परियोजना से अंचल भर के किसानों को लाभ मिलेगा और किसान आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगे.

राजनीति से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

सिंधिया को बनाना चाहिए सीएम: बता दें कि दो दिन पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा था कि सिंधिया को मध्य प्रदेश का सीएम बनना चाहिए. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने में सिंधिया का योगदान है. जिसके लिए इनाम तो जरूर मिलना चाहिए. अगर सिंधिया सीएम बने तो सबसे पहले मैं उन्हें बधाई दूंगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा "देशद्रोही" शब्द के साथ कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर किए गए हमले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी सिंधिया को याद दिलाया कि वह उस परिवार से हैं, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान देश के साथ गद्दारी की. ग्वालियर के पूर्व राजघरानों के इतिहास को पूरा देश जानता है.

सिंधिया गद्दार तो आजाद बने बीजेपी के गुलाम: वहीं गुलाम नबी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुलाम नबी आजाद व ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रह कर सारे पद पा कर सत्ता सुख भोग कर अब कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं. राहुल गांधी⁦⁩ के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. इन्हें गद्दार ना कहें तो क्या कहें? वहीं दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि गुलाम नबी आजाद जब हमारे साथ थे तो आजाद थे. हम उन्हें नबी बनाना चाहते थे, लेकिन अब कांग्रेस छोड़ कर वे भाजपा के गुलाम हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.