ETV Bharat / bharat

CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा भारी, युवक को उठा ले गई पुलिस, थाने में दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर

author img

By

Published : May 29, 2023, 10:55 AM IST

Updated : May 29, 2023, 12:46 PM IST

Morena police took man to police station
थाने में दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर

मध्य प्रदेश के मुरैना में CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई शिकायत का निराकरण करने की बजाय पुलिस ने बल पूर्वक शिकायत को बंद करवाना चाहा. पुलिस युवक को उठाकर थाने ले गई और उसकी बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित ने SP से मामले की शिकायत की है. SP ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

थाने में युवक की पिटाई

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की समस्या के निदान के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 योजना की शुरुआत की थी. जिसके बाद से लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी कर रहे हैं. लेकिन आंकड़ों की बाजीगरी में पुलिस की हैवानियत भी सामने आने लगी है. इसी सिलसिले में एक युवक के साथ थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मियों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को वापस नहीं लेने पर बेरहमी से मारपीट कर दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

युवक को उठा ले गए थाने: यह पूरा मामला मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के मातापुरा गांव का है. जहां एक युवक द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई. शिकायत का निराकरण करने की बजाय पुलिस ने बल पूर्वक शिकायत को बंद करवाना चाहा. इसके लिए वर्दीधारियों ने युवक के घर पर धावा बोल दिया और को थाने उठा लाए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी और पीड़ित युवक के बीच बहस हो रही है जिसके बाद एक पुलिसकर्मी युवक का हाथ पकड़ लेता है और उससे थाने चलने के लिए जिद करता है. जिसके बाद पुलिस धर्मेंद्र को थाने ले आई.

युवक के शरीर पर चोटों के निशान: युवक का आरोप है कि ''थाने में उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गई.'' इस बर्बरता के निशान उसके शरीर पर देखे जा सकते हैं. पीड़ित के परिजन उपचार के लिए उसे मुरैना लेकर आए. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पीड़ित ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बताया कि ''पुलिस ने मुझे बेरहमी से पीटा है और थाना प्रभारी रूबी तोमर ने मुझे अपनी जूती से मारा है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस कर्मियों ने दी जेल में डालने की धमकी: पीड़ित ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मेरा किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ, न ही मेरे खिलाफ कोई केस दर्ज है. फिर भी पुलिस ने घर आकर मेरे साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत मैंने सीएम हेल्पलाइन में की. जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मेरे घर आए और जबरन मुझे अपने साथ ले गए. थाने ले जाकर मेरे ऊपर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. मुझे धमकी भी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो मुझे हमेशा के लिए जेल में पहुंचा दिया जाएगा. इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया का कहना है कि ''मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की उचित जांच करवाएंगे जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated :May 29, 2023, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.